Coast Guard Result 2023: यहां से चेक करें कोस्ट गार्ड का रिजल्ट | Indian Coast Guard Result

Coast Guard Result 2023 Link: भारतीय तट रक्षक बल द्वारा नाविक जीडी और डीबी 02/2023 भर्ती का रिजल्ट आज 24 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया हैं. उम्मीदवारों का रिजल्ट भारतीय कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड हुआ हैं. अभ्यर्थी अपना परिणाम ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से देख कर सकते है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हमने नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

Coast Guard Result 2023 Direct Link

कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच की लिखित परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देशभर के एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थी. नाविक जीडी के पेपर में सेक्शन 1 और 2 के अंतर्गत कुल 110 प्रश्न थे, जबकि नाविक डीबी के प्रश्न पत्र में कुल 60 प्रश्न थे. प्रत्येक प्रश्न अभ्यर्थी के लिए करना अनिवार्य था तथा नेगेटिव मार्किंग शामिल नही की गई थी.

कोस्ट गार्ड 02/2023 भर्ती के तहत नाविक जनरल ड्यूटी के 225 पद भरें जाएंगे. वहीं नाविक डीबी के 30 पद भरें जाएंगे. कुल इस भर्ती के जरिए भारतीय तटरक्षक बल में 255 जीडी और डीबी के रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाएगा.

Coast Guard Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check Coast Guard Result 2023)

  • Coast Guard Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Join ICG as Enrolled’ पर प्रेस कर दें.
  • फिर ‘Enrolled Personnel (CGEPT- 02/2023)’ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Login’ का बटन दबाएं.
  • अब Result ऑप्शन को चुनें.
  • स्क्रीन पर Coast Guard Exam Result ओपन हो जाएगा.

Coast Guard 2023 Important Links

Important Dates
Application Start Date 06-02-2023
Application Last Date 19-02-2023
Exam Date Last Week of March
Exam City Release Date 16-03-2023
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Result Release Date 24-04-2023

Coast Guard 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment