Bihar STET Result 2023: बिहार एसटेट का रिजल्ट यहां से निकालें

STET Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) द्वारा आज 03 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test- STET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिलिबिटी टेस्ट यानि Bihar STET Result बीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- bsebstet.com पर रिलीज किया गया है. उम्मीदवार अपना STET Result एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे Bihar STET Result Check करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

Bihar STET Result 2023 Direct Link

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था. बिहार एसटेट 2023 में पेपर-1 माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 तथा 10) व पेपर-2 उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11 तथा 12) के लिए आयोजित किया गया है. इस बार STET 2023 में साढ़े तीन लाख आवेदन बोर्ड को मिले है. इनमे 2 लाख से भी ज्यादा कक्षा 9 और 10 के शिक्षक के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आएं है.

बिहार एसटेट 2023 में माध्यमिक शिक्षक के 17 विषय और उच्च माध्यमिक शिक्षक के 28 विषय शामिल थे. माध्यमिक शिक्षक (पेपर-1) में हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य सब्जेक्ट थे. वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक (पेपर-2) में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीती शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान और संगीत सब्जेक्ट थे.

Bihar STET Exam ऑनलाइन सीबीटी मोड में संपन्न हुआ था. एग्जाम प्रत्येक दिन 2 पालियों में हुआ था. प्रथम पाली का टाइम सुबह 10 से 12.30 बजे तक था. रिपोर्टिंग टाइम 8.30 से 9.30 बजे तक रखा गया था. इसके अलावा द्वितीय पाली की टाइमिंग 3 से 5.30 बजे तक थी. जिसका रिपोर्टिंग समय 1.30 से 2.30 बजे तक था.

बिहार एसटेट के एग्जाम में कुल 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. अभ्यर्थी के संबंधित विषय से 100 सवाल और शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता के 50 प्रश्न थे. पेपर को हल करने के लिए 2.30 घंटे (150 मिनट) का समय दिया गया था. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 30 अगस्त को उपलब्ध कराएं गए थे. वहीं आंसर की 15 सितंबर को रिलीज की गई थी.

Bihar STET Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check Bihar STET Result 2023)

  1. STET Result Check करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- bsebstet.com पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Important Link सेक्शन के STET Result Link पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Result सेक्शन पर प्रेस करें.
  4. फिर एप्लीकेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर STET 2023 Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके Bihar STET Result 2023 Download कर लें.

Bihar STET Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Form Start Date 09 August 2023
Application Form Last Date 25 August 2023
Exam Date 04 to 15 September 2023
Admit Card Release Date 30 August 2023
Answer Key Release Date 15 September 2023
Result Release Date 03 October 2023

Bihar STET Result 2023 Important Links

Important Links
BSEB Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Result Check Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar STET Result 2023

Q. Bihar STET Result 2023 Kab Aayega?

Ans. बिहार एसटेट रिजल्ट आज 03 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है.

Q. Bihar STET Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. बिहार एसटेट का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- bsebstet.com से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment