BSTC Result 2023: यहां से देखे राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट

BSTC 2023 Result: पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर द्वारा आज 29 सितंबर 2023 को राजस्थान प्री डी.एल.एड एग्जामिनेशन 2023 यानी बीएसटीसी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बीएसटीसी का रिजल्ट रजिस्ट्रार एजुकेशन डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन्स की अधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट रोल नंबर, स्वयं का नाम और माता के नाम की मदद से चेक कर सकते है. बीएसटीसी के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BSTC Result 2023 Direct Link

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर द्वारा 28 अगस्त 2023 को 33 जिलों के 2521 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान प्री डी.एल.एड एग्जाम का सफल आयोजन किया गया था. परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक एकल पारी में हुई थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने का सपना संजोये बैठे 6.19 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. राज्यभर में 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त, सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. बीएसटीसी परीक्षा में उपस्थिति का कुल आंकड़ा 92.17 प्रतिशत रहा है. 48,488 अभ्यर्थी परीक्षा देने सेंटर पर नहीं पहुंचे थे.

जयुपर जिले को छोड़कर राज्य के शेष सभी जिलों में कैंडिडेट्स की उपस्थिति का आंकड़ा 90 प्रतिशत से ऊपर रहा. जयपुर जिले में रजिस्टर्ड 55,486 उम्मीदवारों में से 47,979 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. जयपुर जिले में 86.47 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है. 7507 उम्मीदवारों ने जयपुर जिले में परीक्षा से किनारा किया.

परीक्षा में सबसे अधिक उपस्थिति का आंकड़ा झालावाड़ में दर्ज किया गया. झालावाड़ में उपस्थिति 96.13 फीसदी दर्ज की गई. झालावाड़ जिले में पंजीकृत 13179 अभ्यर्थियों में से 12693 ने परीक्षा दी थी. वहीं बीकानेर जिले में 25986 में से 24109 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था. बीकानेर में कुल उपस्थिति 92.78 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा अजमेर जिले में 23499 में से 21388 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ आवश्यक है. राज्य में डीएलएड के 377 कॉलेज में 25 हजार सीटें है. इन सीटों पर अभ्यर्थियों को प्री-डीएलएड की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. 95% सीटों पर राजस्थान के अभ्यर्थी व 5% सीटों पर अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को मेरिट के जरिए प्रवेश मिल सकेगा.

BSTC Cut Off 2023 क्या रहेगी?

पंजीयक के एक अधिकारी ने बताया है कि प्री-डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के लिए पिछले साल के मुकाबले इस बार 37 हजार विद्यार्थी अधिक शामिल हुए है. पिछले साल इस परीक्षा में 5.33 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. लिहाजा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कट ऑफ अधिक रहने की संभावना है.

BSTC Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check BSTC Result 2023)

  1. BSTC Result 2023 Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Link For Result पर क्लिक करें.
  3. फिर For Candidates सेक्शन के Pre DElEd 2023 Result पर क्लिक करें.
  4. अब Roll No. या स्वयं का नाम तथा माता का नाम भरकर Proceed पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके BSTC Result PDF Download कर लें.

BSTC Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-07-2023
Application Last Date 30-07-2023
Correction Date 01 to 04 August 2023
Exam Date 28-08-2023
Admit Card Release Date 21-08-2023
Result Release Date 29-09-2023

BSTC Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Result Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Questions About BSTC Result 2023

Q. BSTC Result 2023 Kab Aayega?

Ans. बीएसटीसी रिजल्ट आज 29 सितंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. BSTC Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. BSTC Result ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment