MP PNST Result 2023: प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट यहाँ से चेक करें

PNST Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 2023 (PNST 2023) का परिणाम जल्द घोषित करेगा. MP PNST Result उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आधार कार्ड नंबर के जरिए चेक कर सकते है. पीएनएसटी का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज किया जाएगा. आपकी सुविधा हेतु हम नीचे रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक दे देंगे.

MP PNST Result 2023 Direct Link– Available Soon

प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन 7 से 9 जुलाई 2023 तक किया गया था. परीक्षा 2 शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में संचालित हुई थी. प्रथम पाली का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक था, जबकि द्वितीय पाली का टाइम दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक था. परीक्षा में कुल 150 अंको के प्रश्न पूछे गए थे. पीएनएसटी की अधिकारिक उत्तर कुंजी 11 जुलाई 2023 को जारी की गई थी. इस उतर कुंजी पर उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की सुविधा भी प्रदान की गई थी. उम्मीदवारों ने प्रति प्रश्न या उत्तर के लिए 50 रुपए का भुगतान कर आपत्ति दर्ज कराई थी.

आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए 4 वर्षीय बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में फीमेल कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष पीएनएसटी के तहत कुल 1050 सीटों पर कॉलेजों में उम्मीदवारों को दाखिला मिलेगा. इसमें जनरल के लिए 283 सीट, ईडब्ल्यूएस के लिए 105 सीट, ओबीसी के लिए 284 सीट, एससी के लिए 168 सीट और एसटी के लिए 210 सीट है.

Category No. of Seats
UR 283
EWS 105
OBC 284
SC 168
ST 210
Total Seats 1050

MP PNST 2023 Total Seats College Wise

जबलपुर, उज्जैन, देवास, सतना, रायसेन, दतिया, विदिशा, झाबुआ, मंदसौर, छिंदवाडा, बालाघाट, सीधी, राजगढ़, नरसिंहपुर, सिवनी, रतलाम और खंडवा के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में 60-60 सीटें है तथा अनूपपुर नर्सिंग कॉलेज में 30 सीट है.

MP PNST 2023 Total Seats College Wise
College Name No. of Seats
Govt. Nursing College Jabalpur 60
Govt. Nursing College Ujjain 60
Govt. Nursing College Dewas 60
Govt. Nursing College Satna 60
Govt. Nursing College Raisen 60
Govt. Nursing College Datia 60
Govt. Nursing College Vidisha 60
Govt. Nursing College Jhabua 60
Govt. Nursing College Mandsaur 60
Govt. Nursing College Chhindwara 60
Govt. Nursing College Balaghat 60
Govt. Nursing College Sidhi 60
Govt. Nursing College Rajgarh 60
Govt. Nursing College Narsinghpur 60
Govt. Nursing College Seoni 60
Govt. Nursing College Ratlam 60
Govt. Nursing College Khandwa 60
Govt. Nursing College Anuppur 30
Total 1050 Seats

MP PNST Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP PNST Result 2023)

  1. MP PNST Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English सेलेक्ट कर Pre Nursing Selection Test (PNST) 2022 Result पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर PNST 2023 Result ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक कर PNST Result PDF Download कर लें.

MP PNST 2023 Selection Process

एमपी पीएनएसटी में कॉलेज आवंटन उम्मीदवारों को परीक्षा व काउंसलिंग के जरिए होगा. एमपीईएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने वाली लड़कियाँ काउंसलिंग में भाग लेंगी. परीक्षा में सफल होने व काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जनरल केटेगरी की फीमेल्स को 45 प्रतिशत तथा ओबीसी, एससी और एसटी की फीमेल्स को 40 प्रतिशत अंक न्यूनतम लाना अनिवार्य है. एमपी पीएनएसटी की काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन द्वारा आयोजित की जाएगी.

MP PNST 2023 Minimum Passing Marks
Category Minimum Marks
General 45%
OBC 40%
SC 40%
ST 40%

MP PNST 2023 Counselling Documents

  • 12th Marksheet (बारहवीं कक्षा की अंकतालिका).
  • 10th Marksheet (दसवीं कक्षा की अंकतालिका).
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र).
  • Birth Certificate (जन्म-प्रमाण पत्र).
  • ID Card- Aadhar Card, Voter Id Card, Driving Licence, Pen Card etc. (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि).
  • CC- Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र).
  • TC- Transfer Certificate (टी.सी.).
  • Migration (माइग्रेशन).
  • PNST Admit Card (पीएनएसटी प्रवेश पत्र).
  • PNST Result Sheet (पीएनएसटी रिजल्ट कॉपी).
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो).
  • ASHA Worker Certificate (आशा कार्यकर्ता प्रमाण पत्र).
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांगजन प्रमाण पत्र).

MP PNST Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-02-2023
Application Last Date 01-03-2023
Exam Date 07 to 09 July 2023
Admit Card Release Date 29-06-2023
Answer Key Release Date 11-07-2023
Result Release Date Available Soon

MP PNST Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About MP PNST Result 2023

Q. MP PNST Result 2023 Kab Aayega?

Ans. MP PNST Result जल्द जारी हो जाएगा.

Q. MP PNST Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. PNST Result अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment