Bihar Civil Court Answer Key 2023 PDF Download: यहां से बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम की आंसर की देखें

Bihar Civil Court Answer Key 2023: बिहार सिविल कोर्ट द्वारा आयोजित कराई गई स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर परीक्षा की उत्तर कुंजी (Bihar Civil Court Answer Key) का इंतजार कर रहें परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम की आंसर की (Bihar Civil Court Exam Answer Key) आज 25 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दी गई है. उम्मीदवारों की उत्तर कुंजी (Bihar Civil Court 2023 Answer Key) ऑफिसियल वेबसाइट- districts.ecourts.gov.in पर रिलीज हुई है. परीक्षार्थी उत्तर कुंजी रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Stenographer Answer Key 2023 Direct Link

Court Reader Cum Deposition Writer Answer Key 2023 Direct Link

बिहार सिविल कोर्ट की उत्तर कुंजी (Bihar Civil Court Exam Answer Key 2023) पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह आपत्ति भी दर्ज करा सकता है. आपत्ति उम्मीदवारों द्वारा प्रति प्रश्न के लिए निर्धारित 50 रुपए शुल्क अदा करकें दर्ज कराई जा सकती है.

आपको बता दें कि बिहार सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर का एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में थी. प्रथम शिफ्ट का टाइम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का था. फर्स्ट शिफ्ट में स्टेनोग्राफर का एग्जाम था. सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे का था, इस शिफ्ट में कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर पद की परीक्षा हुई थी.

Bihar Civil Court Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check Bihar Civil Court Answer Key 2023)

  1. Bihar Civil Court Answer Key 2023 Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- districts.ecourts.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर बिहार सिविल कोर्ट आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Submit करें.
  4. स्क्रीन पर Bihar Civil Court Answer Key ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर क्लिक करकें बिहार सिविल कोर्ट आंसर की डाउनलोड कर लें.

Bihar Civil Court Answer Key 2023 Kab Aayegi ? Bihar Civil Court Answer Key Release Date

बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आंसर की (Bihar Civil Court Exam Answer Key) का इंतजार कर रहें थे. परीक्षार्थी यहीं जानना चाह रहें थे कि उनकी आंसर की कब जारी होगी (Bihar Civil Court Answer Key Kab Jari Hogi). उम्मीदवारों के इस सवाल का जवाब आज 25 दिसंबर 2023 को मिल गया है. भर्ती बोर्ड ने 25 दिसंबर 2023 को बिहार सिविल कोर्ट की ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी (Bihar Civil Court Official Answer Key Released) कर दी है.

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Details

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के जरिए कुल 7692 पद भरें जाएंगे. इस भर्ती में स्टेनोग्राफर के 1562 पद, कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर के 1132 पद, क्लर्क के 3325 पद और चपरासी/ आर्डर्ली के 1673 पद है.

Bihar Civil Court Recruitment 2022
Post Name No. of Post
Stenographer 1562
Court Reader Cum Deposition Writer 1132
Clerk 3325
Peon/ Orderly 1673
Total 7692

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Exam Pattern

स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न अलग-अलग रहा है.

Stenographer Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर की परीक्षा में कुल 90 मार्क्स के प्रश्न थे, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज एंड व्याकरण और हिंदी लैंग्वेज एंड व्याकरण के 25-25 अंक के सवाल शामिल थे. जी.के. एंड करंट अफेयर्स और गणित के 10-10 मार्क्स के सवाल पेपर में रहे थे. इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर साइंस के 20 मार्क्स के प्रश्न थे.

Bihar Civil Court Stenographer Exam Pattern
Subject No. of Marks
English Language & Grammar 25 Marks
Hindi Language & Grammar 25 Marks
G.K. & Current Affaires 10 Marks
Mathematics 10 Marks
Basic Computer Science 20 Marks
Total 90 Marks

Court Reader Cum Deposition Writer Exam Pattern

बिहार सिविल कोर्ट के कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर की परीक्षा (Bihar Civil Court Reader Cum Deposition Writer Exam) के पेपर में 90 मार्क्स के सवाल सम्मिलित थे. एग्जाम पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज & व्याकरण के 20 मार्क्स के प्रश्न, हिंदी लैंग्वेज & व्याकरण के 20 मार्क्स के सवाल, जी.के. & करंट अफेयर्स के 15 मार्क्स के प्रश्न, गणित के 10 अंक के प्रश्न, रीजनिंग के 10 मार्क्स के प्रश्न और बेसिक कंप्यूटर साइंस के 15 मार्क्स के प्रश्न थे.

Bihar Civil Court- Court Reader Cum Deposition Writer Exam Pattern
Subject No. of Marks
English Language & Grammar 20 Marks
Hindi Language & Grammar 20 Marks
G.K. & Current Affaires 15 Marks
Mathematics 10 Marks
Reasoning 10 Marks
Basic Computer Science 15 Marks
Total 90 Marks

Bihar Civil Court Recruitment 2022 Selection Process

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2023 के स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर कम डिपोजीशन राइटर की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हो चुकी है. लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर टेस्ट होगा. वहीं कंप्यूटर टेस्ट में सफल होने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू देंगे. इंटरव्यू के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया आयोजित होगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Skill Test (Computer Test)
  • Phase 3: Interview
  • Phase 4: Document Verification

Bihar Civil Court Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-09-2022
Application Last Date 20-10-2022
Exam Date 17 December 2023
Admit Card Release Date 10-12-2023
Answer Key Release Date 25-12-2023

Bihar Civil Court Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Clerk
Peon
Stenographer
Court Reader Cum Deposition Writer
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Stenographer
Court Reader Cum Deposition Writer
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar Civil Court Answer Key 2023

Q. Bihar Civil Court Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. Bihar Civil Court Answer Key आज 25 दिसंबर 2023 को जारी कर दी गई है.

Q. Bihar Civil Court Answer Key 2023 Kaise Dekhe?

Ans. Bihar Civil Court Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- districts.ecourts.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment