Coast Guard Result 2023 Out, CGEPT 01/2024: यहां से कोस्ट गार्ड का रिजल्ट देखें

Indian Coast Guard Result 2023: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित की गई इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी, डीबी और यांत्रिक मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स भर्ती 2023 सीजीईपीटी 01/2024 परीक्षा के परिणाम (Coast Guard Result 2023) का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक जीडी, डीबी और यांत्रिक मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स का परिणाम (Indian Coast Guard Result 2023) आज 20 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड हुआ है. मेल और फीमेल अभ्यर्थी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से अपना रिजल्ट चेक (Indian Coast Guard Result 2023 Check) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (Coast Guard Result 2023 Direct Link) दे दिया गया है.

Coast Guard Result 2023 Direct Link

इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा 2 से 4 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई थी. परीक्षा का संचालन ऑनलाइन मोड में किया गया था. कोस्ट गार्ड नाविक जीडी या डीबी के पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को वेतन प्रति माह लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपए मिलेगा. यांत्रिक मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन प्रति माह लेवल 5 के तहत 29,200 से 92,300 रुपए मिलेगा.

  • Coast Guard Navik (GD/DB) Salary: Rs. 21,700-69,100/-
  • Coast Guard Yantrik (Mechanical/Electrical/Electronics) Salary: Rs. 29,200-92,300/-

Indian Coast Guard Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check Indian Coast Guard Result 2023)

  1. Indian Coast Guard Result 2023 Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT)’ पर प्रेस करें.
  3. अब ‘Enrolled Personnel (CGEPT-01/2024)’ पर प्रेस करें.
  4. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Login’ करें.
  5. स्क्रीन पर Coast Guard Result ओपन हो जाएगा.

Indian Coast Guard Recruitment 2023 CGEPT 01/2024 Details

कोस्ट गार्ड सीजीईपीटी 01/2024 भर्ती के जरिए कुल 350 पद भरें जाएंगे. इसमें नाविक जीडी के 260 पद, नाविक डीबी के 30 पद, यांत्रिक मैकेनिकल के 25 पद, यांत्रिक इलेक्ट्रिकल के 20 पद और यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 15 पद है.

Coast Guard Recruitment 2023 CGEPT 01/2024
Post Name No. of Post
Navik (General Duty) 260
Navik (Domestic Branch) 30
Yantrik (Mechanical) 25
Yantrik (Electrical) 20
Yantrik (Electronics) 15
Total 350

कोस्ट गार्ड नाविक जीडी में जनरल के लिए 104 पद आरक्षित है. ईडब्ल्यूएस हेतु 27 पद रिजर्व है. ओबीसी के लिए 52 पद आरक्षित है. वहीं एससी और एसटी के लिए क्रमशः 42 और 35 पद रिजर्व है. कोस्ट गार्ड नाविक डोमेस्टिक ब्रांच में जनरल के लिए 12 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद, ओबीसी के लिए 9 पद, एससी के लिए 4 पद और एसटी के लिए 2 पद आरक्षित किए गए है.

Coast Guard Navik Recruitment 2023 Details
Category GD DB
UR 104 12
EWS 27 03
OBC 52 09
SC 42 04
ST 35 02
Total 260 30
Grand Total 290

यांत्रिक मैकेनिकल में जनरल हेतु 10 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 6 पद, ओबीसी हेतु 4 पद, एससी हेतु 4 पद और एसटी हेतु 1 पद है. यांत्रिक इलेक्ट्रिकल में जनरल के 8 पद, ईडब्ल्यूएस के 3 पद, ओबीसी के 4 पद, एससी के 3 पद और एसटी के 2 पद है. यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स में 6 पद जनरल हेतु, 1 पद ईडब्ल्यूएस हेतु, 5 पद ओबीसी हेतु, 2 पद एससी हेतु और 1 पद एसटी हेतु रिजर्व है.

Coast Guard Yantrik Recruitment 2023 Details
Category Mechanical Electrical Electronics
UR 10 08 06
EWS 06 03 01
OBC 04 04 05
SC 04 03 02
ST 01 02 01
Total 25 20 15
Grand Total 60

Indian Coast Guard Recruitment 2023 CGEPT 01/2024 Exam Pattern

कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 सीजीईपीटी 01/2024 के नाविक जीडी के पेपर में सेक्शन 1 के अंतर्गत 60 प्रश्न थे. सेक्शन 1 में गणित के 20, विज्ञान के 10, अंग्रेजी के 15, रीजनिंग के 10 और जीके के 5 प्रश्न थे. सेक्शन 2 नाविक जीडी के लिए था. सेक्शन 2 में गणित के 25 और फिजिक्स के 25 प्रश्न थे. नाविक जीडी एग्जाम पेपर में सेक्शन 2 के अलावा सेक्शन 1 के भी प्रश्न थे. इस प्रकार कुल 110 प्रश्न नाविक जीडी के एग्जाम पेपर में सम्मिलित थे. नाविक डीबी के एग्जाम पेपर में केवल सेक्शन 1 के ही 60 प्रश्न थे.

यांत्रिक इलेक्ट्रिकल के पेपर में सेक्शन 3 के 50 प्रश्न इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थे. सेक्शन 4 के 50 प्रश्न यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स हेतु थे. सेक्शन 5 के 50 प्रश्न मैकेनिकल इंजीनियरिंग के यांत्रिक मैकेनिकल के लिए रहे थे. यांत्रिक इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल के लिए सेक्शन 3, 4 और 5 के अलावा सेक्शन 1 के भी प्रश्न पेपर में शामिल थे, जिन्हें हल करना था. सेक्शन 1 को हल करने हेतु 45 मिनट का समय मिला था. वहीं सेक्शन 2, 3, 4 और 5 को हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया था.

  • Exam Mode: CBT (Online Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 60 Questions in Section-1 And 50 Questions in Section-1, 2, 3 And 4
  • Total Marks: 60 Marks in Section-1 And 50 Marks in Section-1, 2, 3 And 4
  • Time Duration: 45 Minutes for Section-1 And 30 Minutes for Section-1, 2, 3 And 4
  • Negative Marking: No
Coast Guard Exam Pattern 2023
Section Subject No. of Questions No. of Marks Time Duration
Section-I Mathematics 20 20 45 Minutes
Science 10 10
English 15 15
Reasoning 10 10
GK 05 05
Total 60 60
Section-II Mathematics 25 255 30 Minutes
Physics 25 25
Total 50 50
Section-III Electrical Engineering 50 50 30 Minutes
Total 50 50
Section-IV Electronics Engineering 50 50 30 Minutes
Total 50 50
Section-V Mechanical Engineering 50 50 30 Minutes
Total 50 50

Indian Coast Guard Recruitment 2023 CGEPT 01/2024 Selection Process

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. द्वितीय चरण में असेसमेंट/ एडाप्टाबिलिटी टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इनिशियल मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. तृतीय चरण में पुनः फाइनल दस्तावेज सत्यापन और आईएनएस चिल्का में फाइनल मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. वहीं थर्ड स्टेज में ओरिजिनिल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पुलिस वेरिफिकेशन होगा. चतुर्थ चरण में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Stage I: Computer Based Test (CBT)
  • Stage II: Assessment/Adaptability Test, Physical Fitness Test, Document Verification And Initial Medicals Examination
  • Stage III: Document Verification (Provisionally ‘Pass’ or ‘Fail’), Final Medicals at INS Chilka And Submission of Original Documents, Police Verification and Other Associated Forms
  • Stage IV: Final Merit List

Indian Coast Guard Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 08-09-2023
Application Last Date 27-09-2023
Exam Date 02 to 04 December 2023
Exam City Release Date 22-11-2023
Admit Card Release Date 29-11-2023
Result Release Date 20-12-2023

Indian Coast Guard Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Indian Coast Guard Result 2023

Q. Coast Guard Result 2023 Kab Aayega?

Ans. Coast Guard Result आज 20 दिसंबर 2023 को रिलीज हुआ है.

Q. Coast Guard Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. ICG Admit Card Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment