बिहार पंचायत चुनाव 2021 Result Online: राज्य निर्वाचन आयोग बिहार 2021 Official Website, यहां देखें बिहार में पंचायत चुनाव का रिजल्ट, कौन कहां जीता इलेक्शन

Bihar Panchayat Election 2021 Result: दोस्तों बिहार में 29 नवंबर को हुए नौवें चरण के पंचायत चुनाव के सभी जिलों के नतीजे आज 2 दिसंबर को आ चुके हैं. नौवें चरण के चुनाव परिणाम 1 और 2 दिसंबर को घोषित किए जाने थे. आपको बता दें कि राज्य में नौवें चरण के पंचायत चुनाव 35 जिलों के 53 प्रखंड में करवाए गए थे. जिनमें 97 हजार 878 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना था.

बिहार में पंचायत चुनाव के अंतर्गत कुल 6 पदों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. जिनमें जिला परिषद सदस्‍य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच व ग्राम कचहरी पंच के पद शामिल है.

बिहार में इस बार कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव करवाए जा रहे हैं. बता दें पंचायत चुनाव के 11 में से 9 चरण सपन्न हो चुके हैं. राज्य में अब शेष दो चरण के पंचायत चुनाव होने बाकी है. जिसमें दसवां और ग्यारहवां चरण के पंचायत चुनाव होने हैं.

राज्य में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के परिणाम भी अलग-अलग तिथियों को घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में राज्य के लोगों को राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ऑफिसियल वेबसाइट खोजने में समस्या आती है. राज्य के मतदाता चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार करते हैं और सोचते रहते है कि बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट कैसे देखें, बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट कैसे चेक करें आदि. राज्य के कई लोगों को बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट ऑनलाइन देखने में कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं. इस कारण वे सभी चरणों के रिजल्ट जान नहीं पाते हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए दोस्तों हमने आपकी सुविधार्थ चरणवार पंचायत चुनाव रिजल्ट जानने हेतु यह आर्टिकल तैयार किया हैं. तो दोस्तों आइए जान लेते हैं बिहार में हुए चरणवार पंचायत चुनाव के नतीजे… पंचायत चुनाव 2021 में विजेता प्रत्याशियों का विवरण

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 1th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 2th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 3th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 4th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 5th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 6th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 7th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 8th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 9th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 10th Phase

>> Bihar Panchayat Election 2021 Result 11th Phase

~ बिहार वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें Voter List 2021 Bihar Download

~ Bihar Panchayat Election 2021 Official Website- https://ceobihar.nic.in/

अब दो चरणों के चुनाव होंगे इस दिन-

राज्य में अब दसवें चरण के पंचायत चुनाव 8 दिसंबर को 34 जिलों के 54 प्रखंड में करवाए जाएंगे. बता दें 10वें चरण के चुनाव परिणाम 10-11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं अंतिम यानी ग्यारहवें चरण के पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में होंगे. इस चरण का चुनाव रिजल्ट 14-15 दिसंबर को जारी होगा.

पैक्स वोटर लिस्ट बिहार 2021, पैक्स वोटर ऑनलाइन, पैक्स वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़, पैक्स वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड, पैक्स वोटर लिस्ट, पैक्स online, पैक्स वोटर लिस्ट बिहार, पैक्स वोटर लिस्ट डाउनलोड, बिहार पैक्स वोटर लिस्ट, पैक्स चुनाव वोटर लिस्ट

Share to Your Friends Also

Leave a Comment