बिहार वोटर लिस्ट 2021: Bihar Voter List Download kaise Karen, Bihar Panchayat Chunav Result Online Check

बिहार पंचायत चुनाव 2021 Result Online: दोस्तों बिहार में 24 सितंबर 2021 से शुरू हुए पंचायत चुनाव के आठ चरण पूरे हो चुके हैं. बिहार में इस बार पंचायत चुनाव कुल 11 चरण में करवाए जा रहे है. राज्य में नौवें चरण के पंचायत चुनाव 29 नवंबर को होंगे. वहीं दसवें चरण के पंचायत चुनाव 8 दिसंबर को और ग्यारहवें चरण के पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होंगे. ऐसे में पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदाताओं को मतदाता सूची (Voter List Bihar 2021) में अपना नाम ढूंढने और Voter List Download  करने में दिक्कतें आती हैं. इसीलिए हमने राज्य के मतदाताओं की सुविधा के लिए यह आर्टिकल तैयार किया हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे- बिहार वोटर लिस्ट कैसे चेक करें (Bihar Voter List Check), बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें (Check My Name In Voter List), वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें (Voter List Bihar 2021 pdf Download).

बिहार वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट- sec.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज खुल जाने के बाद “Electoral Final Roll” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जहां आपको जिला का नाम [District Name], प्रखंड का नाम [Block Name], पंचायत का नाम [Panchayat Name] और वार्ड संख्या [Ward Number] का चयन करना है.
  • फिर ‘Download Pdf’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. यहां क्लिक करने के साथ ही वोटर लिस्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

⇒ बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड 2021 (Bihar Voter List 2021 Download) Direct Link  Check Hair

बिहार पंचायत चुनाव लाइव रिजल्ट कैसे देखें

दोस्तों बिहार में अभी पंचायत चुनाव हो रहे है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और ग्राम कचहरी पंच समेत कुल 6 पदों के लिए चुनाव होने हैं. राज्य में यह पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में होने जा रहे है. 24 सितंबर से 24 नवंबर 2021 तक आठवें चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब तीन चरण के पंचायत चुनाव शेष बचे हैं. जिसमें 9वां, 10वां और 11वां चरण के चुनाव होने हैं.

नौवें चरण के चुनाव 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखंड में करवाए जायंगे. जिनका चुनाव परिणाम 1 और 2 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. वहीं दसवें चरण के चुनाव 8 दिसंबर को 34 जिलों के 54 प्रखंड में होंगे. 10वें चरण के नतीजे 10-11 दिसंबर को आएंगे. अंतिम यानी ग्यारहवें चरण के चुनाव 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में करवाए जाएंगे. इस चरण का चुनाव रिजल्ट 14-15 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

ऐसे में दोस्तों पंचायत चुनाव का परिणाम जानने के लिए काफी लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. इसीलिए दोस्तों हम आपको यहां ऑनलाइन बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट कैसे चैक करते है. इसके बारे में बताने जा रहे है. आपको बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने अब लोगों को पंचायत चुनाव का रिजल्ट ऑनलाइन चैक करने की सुविधा दे रखी है. तो दोस्तों अब आप घर बैठे राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन चुनाव परिणाम देख सकते हैं.

बिहार पंचायत चुनाव परिणाम यहां देखें ऑनलाइन

 Bihar Panchayat Election 2021 Result 1th Phase

 Bihar Panchayat Election 2021 Result 2th Phase

 Bihar Panchayat Election 2021 Result 3th Phase

 Bihar Panchayat Election 2021 Result 4th Phase

⇒ Bihar Panchayat Election 2021 Result 5th Phase

⇒ Bihar Panchayat Election 2021 Result 6th Phase

⇒ Bihar Panchayat Election 2021 Result 7th Phase

⇒ Bihar Panchayat Election 2021 Result 8th Phase

⇒ Bihar Panchayat Election 2021 Result 9th Phase

पैक्स वोटर लिस्ट बिहार 2021, पैक्स वोटर ऑनलाइन, पैक्स वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़, पैक्स वोटर लिस्ट बिहार डाउनलोड, पैक्स वोटर लिस्ट, पैक्स online, पैक्स वोटर लिस्ट बिहार, पैक्स वोटर लिस्ट डाउनलोड, बिहार पैक्स वोटर लिस्ट, पैक्स चुनाव वोटर लिस्ट

Share to Your Friends Also

Leave a Comment