Surya Grahan 4 December 2021 Time In India: सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा, ग्रहण का सूतक कब लगेगा, ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए, जानें ग्रहण के बारे में जानकारी

Solar Eclipse or Surya Grahan December 2021: दोस्तों साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021, अमावस्या तिथि को लगने जा रहा है. वैज्ञानिक दृष्टी से यह एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने पर सूरज का प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है तो सूर्य की रोशनी पूरी तरह से पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाती है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

सूर्य ग्रहण का टाइम क्या है (Surya Grahan Ka Time Kya Hai)

4 December 2021 Surya Grahan Time In India भारतीय समयानुसार शनिवार को सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा. जो दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. आपको बता दें कि इस सूर्य ग्रहण की समयावधि लगभग 4 घंटे 8 मिनट रहेगी.

सूर्य ग्रहण का सूतक कब लगेगा (Surya Grahan 2021 Sutak Time)

यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसीलिए भारत में इसका सूतक भी नहीं लगने वाला है. वहीं शास्त्रों में भी कहा गया है कि ग्रहण जहां दिखाई नहीं देता है वहां सूतक काल भी मान्य नहीं होता है. इसलिए भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिषशास्त्रों के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा इसलिए इस राशि और नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इस ग्रहण का असर सबसे ज्यादा होगा.

सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा (Surya Grahan Kahan Kahan Padega)

4 दिसंबर, अमावस्या तिथि को लगने वाला सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा, जबकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

ग्रहण में क्या करना चाहिए (Grahan Me Kya Karna Chahiye)

वैज्ञानिक दृष्टी से वैसे तो ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना गया है, लेकिन धार्मिक शास्त्रों में ग्रहण को अशुभ माना जाता है. तभी तो इस दौरान हमें कई कार्यों को करने की मनाही होती है. कहा जाता है कि ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. इसीलिए इस दौरान कुछ विशेष उपायों को करने की भी सलाह दी जाती है. तो आइए जान लेते हैं ग्रहण के समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना होता हैं.

ग्रहण में क्या करें (Grahan Me Kya Kare)

>> खाने-पीने की सामग्री में तुलसी के पत्ते डालने चाहिए.

>> ग्रहण के दौरान ईश्वर की भक्ति में लीन रहना चाहिए.

>> ग्रहण के बाद स्नान कर लेना चाहिए.

>> ग्रहण खत्म होने पर घर के पूजास्थल को साफ करके गंगाजल छिडकना चाहिए

>> ग्रहण काल में सूर्य देव के मंत्रों का जप करना चाहिए.

>> ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को अपने पास एक नारियल रखना चाहिए.

>> ग्रहण खत्म होने पर जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान अवश्य करें.

ग्रहण में क्या न करें (Grahan Me Kya Na Kare)

>> ग्रहण दौरान भोजन बनाना और भोजन करना दोनों ही मनाही है.

>> ग्रहण के समय बाल-नाखून काटना, कंगी करना आदि काम भी नहीं करने चाहिए

>> ग्रहण काल के दौरान सोना भी नहीं चाहिए.

>> मान्यताओं अनुसार गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि ग्रहण की छाया का बुरा प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ने का खतरा रहता है.

>> ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को चाकू, कैंची, सुई जैसी नुकीली वस्तुओं का प्रयोग करने से भी बचना चाहिए.

>> इस दौरान भगवान की मूर्ति और तुलसी के पौधे को भी छूना नहीं चाहिए.

>> ग्रहण के दौरान पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने की भी मनाही होती है.

>> ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करें.

>> ग्रहण को खुली आंखों से न देखे.

सूर्य ग्रहण कितने प्रकार के होते हैं (Surya Grahan Ke Kitne Prakar Hai)

सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. जिसमें पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण और तीसरा वलयाकार सूर्य ग्रहण होता है.

  • पूर्ण सूर्य ग्रहण में चांद और धरती के बीच की दूरी कम होती है और उस स्थिति में जब चंद्रमा पृथ्वी और सूरज के बीच में आता है तो सूर्य की रोशनी पूरी तरह से पृथ्वी पर नहीं आती है और यह घटना पूर्ण सूर्य ग्रहण कहलाती है.
  • आंशिक सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, सूरज और पृथ्वी के बीच में इस तरह से आए कि सूर्य का कुछ ही भाग धरती से ना दिखाई दे. यानी कि चांद की कुछ छाया ही सूरज पर पड़ती है.
  • वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, सूरज और धरती के बीच में आता है, लेकिन दूरी बहुत अधिक होती है और इसकी वजह से सूर्य का मध्य भाग ही ढक पाता है ऐसी स्थिति में सूरज वलयाकार नजर आता है.

surya Grahan ka time kya hai, surya grahan ka samay kya hai, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे से है, Surya Grahan 2021 effect on rashi, surya grahan 2021 timing, grahan december 2021 dates and time in india, grahan in december 2021 time in india, grahan 4 december 2021 time, 4 december 2021 surya grahan time in hindi, 4 december 2021 surya grahan time in india in hindi, today surya grahan time in india 2021, today surya grahan news, सूर्य ग्रहण की न्यूज़, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा 2021, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा बताइए, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा बताओ, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा कितने बजे खत्म होगा, आज सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा और कितने बजे खत्म होगा, आज सूर्य ग्रहण लगेगा कितने बजे से कितने बजे तक, आज सूर्य ग्रहण की ताजा खबर, आज बिहार में सूर्य ग्रहण कब लगेगा, surya grahan sutak time 2021, surya grahan today sutak time, grahan sutak time today, ग्रहण का सूतक कितने बजे लगेगा, ग्रहण का सूतक कितने बजे तक रहेगा, सूर्य ग्रहण का सूतक कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा, सूर्य ग्रहण का सूतक कब से लगेगा, सूर्य ग्रहण का सूतक कब से लग रहा है,  सूर्य ग्रहण का सूतक कब लग रहा है, सूर्य ग्रहण का सूतक कब लगेगा, सूर्य ग्रहण का सूतक कब से है, सूर्य ग्रहण का सूतक कब से चालू है, सूर्य ग्रहण का सूतक कब से चालू होगा, surya grahan ka sutak kitne baje tak rahega, aaj ka surya grahan sutak, surya grahan sutak kab lagega, surya grahan ka sutak kitne baje tak rahega

Share to Your Friends Also

Leave a Comment