West Bengal HS Result 2021 Declared: 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने गुरुवार, 22 जुलाई को 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं.

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक कक्षा 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में इस साल 8 लाख 19 हजार 202 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें से 97 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. लड़के और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लगभग बराबर ही रहा है.

बोर्ड द्वारा बताया गया कि 12वीं के कला वर्ग में 97.39 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं, जबकि वाणिज्य में 99.8 फीसदी और विज्ञान वर्ग में 99.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष 9 हजार 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

ग्रेड के हिसाब से इस प्रकार मिले हैं नंबर

इस बार 49 हजार 370 छात्रों को ए+ ग्रेड दिया गया है, जिन्हें 80-89 के बीच अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं 95 हजार 758 छात्रों को ए ग्रेड मिला है. उन्हें 70-79 के बीच अंक मिले हैं. जबकि 1 लाख 65 हजार 186 छात्रों को बी+ ग्रेड दिया गया है. इन छात्रों ने 60-69 के बीच नंबर हासिल हासिल किए हैं।  

गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के कारण बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति को अपनाते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार किया है.

रिजल्ट से असंतुष्‍ट छात्रों को परीक्षा देने का मिलेगा मौका-

बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र अपने इस रिजल्ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, उन्‍हें कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विशेष मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्‍ट जारी होने के बाद अपने स्‍कूल के माध्‍यम से ऑप्‍शनल एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा.

यहां से करें अपना रिजल्ट चेक –

छात्र अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- https://wbchse.nic.in/ , https://wbresults.nic.in/ या फिर https://indiaresult.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Registration No. डालने होंगे उसके बाद ‘submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment