RBSE 12th Result 2021 date : राजस्थान बोर्ड रिजल्ट डेट कन्फर्म, 24 जुलाई को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

RBSE 12th Result 2021 : 12वीं परीक्षा परिणाम का करीब 9 लाख पंजीकृत छात्रों को बेसब्री से इंतजार था और अब वह जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 24 जुलाई को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है.

शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम को ट्वीट के माध्यम से बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2021 सायं 4 बजे शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. डी.पी. जारोली भी मौजूद रहेंगे.

https://twitter.com/rajeduofficial/status/1417866100285444105

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इस साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थीं. ऐसे में बोर्ड ने विद्यार्थियों का रिजल्ट कक्षा 10वीं और 11वीं के मार्क्स तथा 12वीं में प्रदर्शन के आधार पर तैयार करने का निर्णय किया है.

12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट अब 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 प्रतिशत तथा 11वीं और 12वीं का 20-20 प्रतिशत के आधार पर तैयार किया गया है. हालांकि 12वीं कक्षा के अंक विद्यालय विषय समिति द्वारा ही तय किए गए हैं. वहीँ सत्रांक का वेटेज पूर्व की भांति 20 प्रतिशत ही रहने वाला है. बता दें कि बोर्ड ने 12वीं में विद्यार्थी को स्कूल समिति को 40 अंक देने की जिम्मेदारी दी है.

वैसे इस बार जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, तो उनके लिए राजस्थान बोर्ड द्वारा स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in के अलावा http://www.indiaresults.com/ पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment