UKPSC JE Admit Card 2023 Download Direct Link: यहां से उत्तराखंड जूनियर इंजिनियर भर्ती का एडमिट कार्ड निकालें

Uttarakhand JE Admit Card 2023: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा निकाली कनिष्ठ अभियंता भर्ती (UKPSC Junior Engineer Recruitment 2023) के एडमिट कार्ड (UKPSC JE Admit Card) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ अभियंता एग्जाम 2023 का प्रवेश पत्र (UKPSC JE Admit Card 2023) आज 8 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया है. उत्तराखंड जूनियर इंजिनियर परीक्षा का एडमिट कार्ड (Uttarakhand JE Admit Card) यूकेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट (UKPSC Official Website)- पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होंगे, वह अपना एडमिट कार्ड (UKPSC Junior Engineer Admit Card) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड (UKPSC JE Admit Card Download) कर सकते है.

UKPSC JE Admit Card 2023 Direct Link

यूकेपीएससी जेई प्रवेश पत्र डाउनलोड (UKPSC JE Admit Card 2023 Download) करने के लिए ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी. ईमेल आईडी और पासवर्ड याद न होने की स्थिति में कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड (Uttarakhand JE Admit Card Download) कर सकते है. तीसरा विकल्प भी प्रवेश पत्र डाउनलोड (UKPSC Junior Engineer Admit Card Download) करने का उम्मीदवारों को आयोग द्वारा दिया जाएगा. यदि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर याद नहीं है तो वे स्वयं के नाम, पिता के नाम और डेट ऑफ की मदद से प्रवेश पत्र (JE Admit Card) निकाल सकते है.

जेई के एडमिट कार्ड (Uttarakhand Junior Engineer Admit Card) में एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, पेपर नेम, सब्जेक्ट नेम & कोड और सेंटर नेम & कोड अंकित होंगे. वहीं कैंडिडेट्स की बेसिक जानकारी- स्वयं का नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, एग्जाम सिटी नेम, एग्जाम सिटी कोड, पोस्ट नेम, रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भी प्रवेश पत्र (UKPSC JE Admit Card) में लिखें होंगे.

UKPSC JE Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download UKPSC JE Admit Card 2023)

  1. Uttarakhand JE Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन को सेलेक्ट करें.
  3. फिर Uttarakhand Combined State Junior Engineer Service Examination- 2023 के Admit Card Link पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में UKPSC JE Admit Card Link पर क्लिक कर दें.
  5. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या स्वयं का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  6. स्क्रीन पर UKPSC JE Admit Card 2023 ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें UKPSC JE Admit Card Download 2023 कर लें.

यूकेपीएससी जूनियर इंजिनियर की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. परीक्षा की तिथि (UKPSC JE Exam Date) 23, 24, 26 और 27 दिसंबर 2023 है. परीक्षा के लिए 14 शहरों- अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में सेंटर बनाएं गए है.

जूनियर इंजिनियर के एग्जाम में 4 पेपर होंगे. प्रत्येक कैंडिडेट को चारो पेपर देने होंगे. पेपर 1 में हिंदी के 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे. पेपर 2 में अंग्रेजी के 100 सवाल 100 मार्क्स के होंगे. पेपर 3 में सिविल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के 180 सवाल 360 अंक के होंगे. पेपर 4 में भी सिविल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के 180 प्रश्न 360 अंक के होंगे. कुल 4 पेपर में 560 प्रश्न 920 मार्क्स के रहेंगे. पेपर 1 और 2 को हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय मिलेगा, जबकि पेपर 3 और 4 को हल करने के लिए 3-3 घंटे का समय दिया जाएगा.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100 Questions In Paper 1, 100 Questions In Paper 2, 180 Questions In Paper 3 And 180 Questions In Paper 4
  • Total Marks: 100 Marks In Paper 1, 100 Marks In Paper 2, 360 Marks In Paper 3 And 360 Marks In Paper 4
  • Time Duration: 2 Hours For Paper 1, 2 Hours For Paper 2, 3 Hours For Paper 3 And 3 Hours For Paper 4
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Paper No. of Questions No. of Marks
Paper 1: General Hindi 100 100
Paper 2: General English 100 100
Paper 3: Civil Engineering/ Mechanical Engineering/ Electrical Engineering/ Agricultural Engineering 180 360
Paper 4: Civil Engineering/ Mechanical Engineering/ Electrical Engineering/ Agricultural Engineering 180 360
Total 560 920

UKPSC JE Exam 2023 Guidelines

  • अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है, कि वे परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व प्रत्येक दशा में परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुँच जाएं, जहां प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली जाएगी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी की उसके प्रवेश पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जरूरी है. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी को कक्ष निरीक्षक द्वारा मांगे जाने पर प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. पहचान पत्र में आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होगा.
  • यदि प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी के फोटो और हस्ताक्षर मुद्रित नहीं हैं या ई-प्रवेश पत्र पर तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं, तो अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे केंद्र पर्यवेक्षक को दो फोटो एवं एक पहचान प्रमाणपत्र की प्रति के साथ रिपोर्ट करें.
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में कोई कीमती/महंगा सामान न लाएं. आयोग/केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी किसी भी वस्तुओं की चोरी या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
  • प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करें. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ओ.एम.आर.- उत्तर पत्रक / प्रश्न पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी से अनुरोध है कि प्रश्न पुस्तिका से ओ.एम.आर.- उत्तर पत्रक सावधानीपूर्वक निकाल लें. अभ्यर्थी को निर्देश दिए जाने तक प्रश्न पुस्तिका खोलने की अनुमति नहीं है. प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा हॉल में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • अभ्यर्थियों को अपनी सीटों पर बैठने के तुरंत बाद अपनी जेब, डेस्क इत्यादि की जांच करनी चाहिए. यदि कोई अतिरिक्त कागज या कोई अवांछित सामग्री मिलती है, तो उसे परीक्षा शुरू होने से पहले कक्ष निरीक्षक को सौंप दिया जाए.
  • परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, प्रोग्रामेबल/नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ियां (एनालॉग घड़ियों सहित) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक/संचार उपकरणों को ले जाना प्रतिबंधित है.
  • अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे ओ.एम.आर. प्रविष्टियां भरने के लिए परीक्षा हॉल में नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आएं. पेंसिल एवं इरेजर के प्रयोग की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ तलाशी और सत्यापन किया जाएगा.

UKPSC JE Recruitment 2023 Details

यूकेपीएससी जेई भर्ती (UKPSC JE Vacancy 2023) के जरिए 1097 पद कुल भरें जाएंगे. इसमें जनरल उम्मीदवारों के लिए 745 पद है. ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 101 पद है. ओबीसी कैटेगरी के लिए 123 पद है. एससी हेतु 97 पद है. वहीं एसटी हेतु केवल 31 पद है.

UKPSC JE Recruitment 2023
Category No. of Post
UR 745
EWS 101
OBC 123
SC 97
ST 31
Total 1097

UKPSC JE Recruitment 2023 Selection Process

जूनियर इंजिनियर भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों के अंतर्गत संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 4 पेपर होंगे. द्वितीय फेज में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

UKPSC JE Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-10-2023
Application Last Date 03-11-2023
Correction Date 10 to 19 November 2023
Exam Date 23 to 27 December 2023
Admit Card Release Date 08-12-2023

UKPSC JE Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UKPSC JE Admit Card 2023

Q. UKPSC JE Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. UKPSC JE Admit Card आज 8 दिसंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. UKPSC JE Admit Card Kaise Nikale?

Ans. UKPSC JE Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment