UPSSSC PET 2023 New Rules: यूपीएसएसएससी ने जारी किए पीईटी परीक्षा के नियम, परीक्षार्थियों को करना होगा इन नियमों का पालन, वरना रह जाएंगे परीक्षा से वंचित

UP PET 2023 Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) देने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से पहले एक गाइडलाइन जारी की है. परीक्षार्थियों को इस गाइडलाइन में दिए गए नियमों का पालन करना जरुरी हो गया है, अन्यथा नियमों के उल्लंघन में परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी 28 और 29 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग हेतु यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी पीईटी एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें 20 लाख 07 हजार 340 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

प्रदेश में यह पीईटी की परीक्षा दो पालियों में ऑफलाइन ओएमआर शीट और पेन के माध्यम से ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चयन आयोग ने इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया था. लगभग सभी अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लिया होगा. यदि किसी अभ्यर्थी ने अपना एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो, परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एडमिट कार्ड के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड के आलावा सभी परीक्षार्थियों को अपनी पहचान हेतु एक अन्य पहचान पत्र की मूल कॉपी और एक छाया प्रति अपने साथ में रखनी होगी. परीक्षार्थी अन्य पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक अपने साथ ले जा सकते हो. UPSSSC PET Admit Card Download करने हेतु यहां डायरेक्ट लिंक भी दे रखा है और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी दे रखी है.

👉 UP PET Admit Card 2023 Direct Link

UPSSSC PET Rules 2023: परीक्षार्थियों को इन नियमों की करनी होगी पालना-

  1. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परीक्षा केंद्र पहुंचना जरुरी है, ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो सके.
  2. परीक्षा शुरू होने के आधा (1/2) घण्टा पहले परीक्षा केंद्र का मुख्यद्वार बंद कर दिया जाएगा.
  3. परीक्षा शुरू होने के पश्चात किसी भी सूरत में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  4. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच की जाएगी.
  5. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति अपने साथ ले जानी होगी.
  6. नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, उसे लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है.
  7. अभ्यर्थी नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है.
  8. अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या तार परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकता है.
  9. अभ्यर्थी कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स आदि को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेगा. यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी. 
  10. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे.

UP PET Admit Card 2023 Kaise Download Kare? (How to Download UP PET Admit Card 2023)

  • PET Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद ADMIT CARD DOWNLOAD FOR 07-परीक्षा/2023 , PRELIMINARY ELIGIBILITY TEST (PET)- 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड दर्ज करें और Download Admit Card पर क्लिक कर दें.
  • UPSSSC PET Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके UP PET Admit Card Download कर लें.

UP PET Exam Centre District Wise: इन 35 जिलों में बनाए गए पीईटी परीक्षा सेंटर-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी एग्जाम के लिए प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें, आगरा अलीगढ, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गोंडा, सहारनपुर, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, प्रयागराज, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी जिले शामिल हैं.

UPSSSC PET 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 01 August to 30 August 2023
Application Correction Last Date 06 September 2023
Admit Card Release Date 19 October 2023
Exam Date 28-29 October 2023

UPSSSC PET 2023 Important Links

Share to Your Friends Also

Leave a Comment