IBPS PO Prelims Score Card 2023 Check: यहां से देखें आईबीपीएस पीओ का स्कोर कार्ड

IBPS PO 2023 Score Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आज 25 अक्टूबर 2023 को प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड (IBPS PO Pre Score Card) जारी किया जा चुका है. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड हुआ है. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड (IBPS PO Prelims Score Card) रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है. आईबीपीएस पीओ का स्कोर कार्ड चेक करने हमने नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

IBPS PO Score Card 2023 Direct Link

आईबीपीएस ने पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 23 और 30 सितंबर 2023 को किया था. आईबीपीएस ने पीओ की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई थी. परीक्षा में इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड और रीजनिंग एबिलिटी के 100 प्रश्न पूछे गए थे. एग्जाम पेपर को हल करने हेतु 1 घंटे का समय दिया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग थी, जो कि मुख्य परीक्षा में भी रहेगी.

आपकों बता दें कि आईबीपीएस पीओ भर्ती के तहत कुल 3049 पदों को भरा जाना है. जिसमें कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब & सिंध बैंक शामिल है. सेंट्रल बैंक में पीओ के 2000 पद है, जबकि सेन्ट्रल बैंक में 500, बैंक ऑफ इंडिया में 224, पंजाब नेशनल बैंक में 200 और पंजाब & सिंध बैंक में 125 पद है.

IBPS PO Vacancy 2023 Bank Wise
Central Bank of India 2000
Canara Bank 500
Bank Of India 224
Punjab National Bank 200
Punjab & Sind Bank 125
Total 3049

कैटेगरी वाइज पद संख्या की बात करें तो जनरल हेतु 1224 पद है. ईडब्ल्यूएस हेतु 300, ओबीसी हेतु 829, एससी हेतु 462 और एसटी हेतु 234 पद है.

IBPS PO Vacancy 2023 Category Wise
Category No. of Vacancies
UR 1224
EWS 300
OBC 829
SC 462
ST 234
Total 3049

IBPS PO Prelims Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check IBPS PO Prelims Result 2023)

  1. IBPS PO Pre Result Check करने हेतु सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- Ibps.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर CRP PO/MT सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Common Recruitment Process for Probationary Officers / Management Trainees XII पर क्लिक करें.
  4. यहां IBPS PO Result पर प्रेस करें.
  5. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
  6. स्क्रीन पर IBPS PO Prelims Exam Result ओपन हो जाएगा.

IBPS PO Score Card 2023 Kab Aayega?

आईबीपीएस द्वारा किसी भी भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड रिजल्ट जारी होने के 7 दिन के भीतर जारी किया जाता है. पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (IBPS PO Prelims Score Card) भी रिजल्ट जारी होने के 7 दिन के अंदर यानि 25 अक्टूबर 2023 तक जारी कर दिया जाएगा.

IBPS PO Mains Exam Date 2023

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (IBPS PO Mains) के लिय क्वालीफाई करेंगे. मेंस एग्जाम की डेट (IBPS PO Mains Exam Date) तय कर दी गई है. आईबीपीएस द्वारा मेंस एग्जाम 5 नवंबर 2023 को आयोजित कराया जाएगा.

IBPS PO Mains Exam Pattern 2023

आईबीपीएस मेंस परीक्षा में कुल 157 प्रश्न रहेंगे. पेपर कुल 225 अंक का होगा. एग्जाम में 155 प्रश्न बहुविकल्पीय और 2 प्रश्न डिस्क्रिप्टिव टाइप के होंगे. पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के रीजनिंग & कंप्यूटर एप्टीट्युड के 45 प्रश्न, जनरल/ इकॉनोमी/ बैंकिंग अवेयरनेस के 40 प्रश्न, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस & इंटरप्रिटेशन के 35-35 प्रश्न होंगे. वर्णनात्मक 2 प्रश्न पत्र (Letter) और निबंध (Essay) के रहेंगे.

IBPS PO Mains Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Reasoning & Computer Aptitude 45 60
General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
English Language 35 40
Data Analysis & Interpretation 35 60
Total 155 200
English Language (Letter Writing & Essay) 02 25

IBPS PO Prelims Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-08-2023
Application Last Date 28-08-2023
Prelims Exam Date 23 & 30 September 2023
Prelims Admit Card Release Date 14-09-2023
Prelims Result Release Date 18-10-2023
Prelims Score Card Release Date 25-10-2023
Mains Exam Date 05-11-2023

IBPS PO Prelims Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Prelims Result Click Here
Prelims Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About IBPS PO Prelims Result 2023

Q. IBPS PO Result 2023 Kab Aayega?

Ans. IBPS PO Result आज 18 अक्टूबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. IBPS PO Result 2023 Kaise Dekhe?

Ans. IBPS PO Result ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in से देखें.

Q. IBPS PO Score Card Kab Aayega?

Ans. IBPS PO Score Card आज 25 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है.

Q. IBPS PO Score Card 2023 Kaise Check Kare?

Ans. IBPS PO Score Card Check ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in से कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment