Jharkhand Police Constable 2024 Notification: झारखंड पुलिस वैकेंसी 2024

Jharkhand Police Vacancy 2024: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत कुल 4919 आरक्षी (Constable) के पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आवेदन मांगे गए है. इच्छुक योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और लिखित परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों को कांस्टेबल के पद पर न्युक्ति दी जाएगी.

Jharkhand Police Constable Vacancy Overview
Organization JSSC
Advertisement Number 17/2023
Post Name Constable
Total Posts 4919
Application Last Date 14 February 2024
Application Mode Online
Exam Mode Offline
Job Location Jharkhand
Official Website @jssc.nic.in

Jharkhand Police Constable Vacancy 2024 Details

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 4919 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिसमे 3799 पद नियमित भर्ती (Regular Recruitment) और 1120 पद बैकलॉग भर्ती (Backlog Recruitment) के तहत हैं. नियमित भर्ती (Regular Recruitment) के तहत 1297 पद पुरुषों और 2502 पद महिलाओं के लिए हैं. वहीं बैकलॉग भर्ती (Backlog Recruitment) के तहत पुरुषों के लिए 250 पद एवं 870 पद महिलाओं के लिए हैं.

Jharkhand Constable Recruitment Posts Details
Recruitment Male Female
Regular 1297 2502
Backlog 250 870
Total 4919

Jharkhand Police Constable Regular Recruitment Vacancy Details

झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा नियमित भर्ती (Regular Recruitment) के जरिए रांची जिले में 76 पद, खूंटी जिले में 86 पद, सिमडेगा जिले में 103 पद, गुमला जिले में 12 पद, हजारीबाग जिले में 212 पद, कोडरमा जिले में 42 पद, चतरा जिले में 50 पद, गिरिडीह जिले में 452 पद, रामगढ़ जिले में 200 पद, बोकारो जिले में 136 पद, धनबाद जिले में 337 पद, पलामू जिले में 44 पद, लातेहार जिले में 112 पद, दुमका जिले में 164 पद, जामताड़ा जिले में 52 पद, देवघर जिले में 343 पद, गोड्डा जिले में 46 पद, साहेबगंज जिले में 131 पद, पश्चिमी सिंहभूम जिले में 322 पद एवं सरायकेला खरसावाँ जिले में 305 पद पर भर्ती की जाएगी. वहीं Regular Recruitment के तहत JAPTC में 10 पद, RAIL DNB में 244 पद, JWFS में 14 पद, CTC में 52 पद, RAIL JSR में 254 पद भी शामिल हैं.

Jharkhand Police Constable Vacancy (Regular Recruitment) District Wise Details
District/Department Posts
Ranchi 76
Khunti 86
Simdega 103
Gumla 12
Hazaribagh 212
Koderma 42
Chatra 50
Giridih 452
Ramgarh 200
Bokaro 136
Dhanbad 337
Palamu 44
Latehar 112
Dumka 164
Jamtara 52
Deoghar 343
Godda 46
Sahebganj 131
Pachimi Singhbhum 322
Saraikela 305
JAPTC 10
RAIL DNB 244
JWFS 14
CTC 52
RAIL JSR 254
Total 3799

Jharkhand Police Constable Backlog Vacancy Details

जेएसएससी ने नियमित भर्ती के साथ ही बैकलॉग भर्ती के तहत 1120 पदों हेतु भर्ती करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है. बैकलॉग भर्ती के जरिए खूंटी जिले में 27 पद, गुमला जिले में 51 पद, लोहरदगा जिले में 123 पद, हजारीबाग जिले में 146 पद, कोडरमा जिले में 17 पद, चतरा जिले में 127 पद, पलामू जिले में 148 पद, लातेहार जिले में 50 पद, गढ़वा जिले में 4 पद, पाकुड़ जिले में 49 पद तथा पूर्वी सिंहभूम जिले में 288 पद भरे जाएंगे. साथ ही JPA में 6 पद, RAIL DNB में 43 पद, JWFS में 20 पद, CTC में 20 पद और RAIL JSR में 1 पद भी बैकलॉग भर्ती के तहत शामिल हैं.

Jharkhand Police Constable Vacancy (Backlog Recruitment) District Wise Details
District/Department Posts
Khunti 27
Gumla 51
Lohardaga 123
Hazaribagh 146
Koderma 17
Chatra 127
Palamu 148
Latehar 50
Garhwa 4
Pakur 49
Purvi Singhbhum 288
JPA 6
RAIL DNB 43
JWFS 20
CTC 20
RAIL JSR 1
Total 1120

Jharkhand Police Constable Vacancy 2024 Important Dates- मुख्य तिथियां

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी 22 जनवरी से 21 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है. परीक्षा शुल्क अदा करने के लिए अभ्यर्थियों को 23 फरवरी तक का समय दिया जाएगा. वहीं अभ्यर्थी फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित दिनांक 25 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. आवेदन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को त्रुटी सुधारने के लिए 26 फरवरी से 28 फरवरी तक का समय दिया जाएगा.

  • Online Application Start Date : 22 January 2024
  • Online Application Last Date : 21 February 2024
  • Application Fee Payment Last Date : 23 February 2024
  • Photo & Signature Upload Last Date : 25 February 2024
  • Application Form Correction Date : 26 February To 28 February 2024

Jharkhand Police Constable Application Fees- आवेदन शुल्क

झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए निर्धरित की गई है जबकि अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए फीस रहेगी.

  • For SC/ST Candidates : 50 Rupees
  • For All Other Categories : 100 Rupees

Jharkhand Police Constable Age Limit 2024- आयु सीमा

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती (Constable Vacancy) के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों का न्यूनतम 18 वर्ष का होना अनिवार्य है. वहीं पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष रहेगी. जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष रहेगी. अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age For Male : 25 Years (For UR & EWS)
  • Maximum Age For Female : 28 Years (For UR, EWS & BC)
  • Age Limit Relaxation Is Available As Per The Rules

Jharkhand Police Constable Age Relaxation- आयु सीमा में छूट

JSSC Constable भर्ती में अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष रहेगी एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रहेगी.

  • Age Limit For BC Males : 27 Years
  • Age Limit For SC/ST Males & Females : 30 Years

Jharkhand Police Constable Education Qualification- शेक्षणिक योग्यता

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त शेक्षणिक संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. विभाग द्वारा अंको की बाध्यता निर्धारित नहीं की गई है.

  • Eligibility : All 10th Passed Candidates Are Eligible For The Constable Recruitment

Jharkhand Police Constable Selection Process- चयन प्रक्रिया

JSSC सर्वप्रथम आरक्षी (Constable) की न्युक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) का आयोजन करेगा. फिजिकल टेस्ट के बाद चिकित्सा परिक्षण (Medical Test) करवाया जाएगा. फिजिकल और मेडिकल में सफल होंने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) कर फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को कांस्टेबल के पद पर न्युक्ति दी जाएगी.

  1. Physical Test : All Applicants Will Be Invited For The Physical Test
  2. Medical Test : Those Candidates Will Be Invited For Medical Test Who Will Qualify Physical.
  3. Written Test : Most Important Stage of Recruitment. All The Physical & Medical Qualified Candidates Will Be Eligible For Written Test.
  4. Document Verification : Final Stage of Recruitment. After The Documents Verification Board Will Release Final Merit List Based Upon Final Cut Off

Jharkhand Police Constable Physical Pattern- शारीरिक दक्षता परीक्षा पैटर्न

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Exam) में मुख्यतः शारीरिक माप और दौड़ कराई जाएगी. पुरुष अभ्यर्थियों को निर्धारित 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ सम्पन्न करनी होगी. वहीं महिलाओं की दौड़ की अवधि 30 मिनट होगी जिसमें उन्हें 5 किलोमीटर दौड़ना होगा. शारीरिक परीक्षा में दौड़ के अलावा शारीरिक माप किया जाएगा जो कि विज्ञप्ति अनुसार निम्न प्रकार होना चाहिए –

Jharkhand Police Constable Essential Measurements 2024
Category Height Chest
UR 160 CM 81 CM
EWS 160 CM 81 CM
BC 160 CM 81 CM
SC 155 CM 79 CM
ST 155 CM 79 CM
Female 148 CM Not Applicable

Jharkhand Police Constable Written Exam Pattern 2024- लिखित परीक्षा पैटर्न

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे होगी. दोनों ही प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय (Multiple Choice) प्रश्न होंगे. सही उत्तर देने पर 3 अंक दिए जाएंगे. जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा. पहला प्रश्न पत्र भाषा आधारित होगा. प्रथम प्रश्न पत्र में अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा से जुड़े 100 सवाल होंगे. वहीं दुसरे प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे. पहले भाग में हिंदी के 50 प्रश्न होंगे. जबकि दुसरे भाग में 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 25 प्रश्न नुमेरिकल एबिलिटी के होंगे.

  • Exam Mode : Offline
  • Exam Type : MCQ Type
  • Total Papers : 2
    • First Paper
      • Total Questions : 100
      • Subject : Language Based (Have To Be Chosen By The Applicant)
      • Each Question Carries : 3 Marks
      • Negative Marking : 1 Mark
      • Exam Duration : 2 Hours
    • Second Paper
      • Total Parts : 2
      • Total Questions : 100
      • First Part : Hindi (50 Questions)
      • Second Part : General Knowledge & Numerical Ability (25-25 Questions)
      • Each Question Carries : 3 Marks
      • Negative Marking : 1 Mark
      • Exam Duration : 2 Hours

Jharkhand Police Constable Salary 2024

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत सैलरी दी जाएगी. ऐसे में आरक्षी (Constable) को हर महीने 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए मिलेंगे.

  • Pay Matrix : Level-3
  • Salary : 21,700 To 69,100 Rupees

Jharkhand Police Constable Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

Jharkhand Police Constable Form Kaise Bhare (How To Fill Jharkhand Police Constable Form 2023)

  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरने के jssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Important Links सेक्शन में Application Forms (Apply) ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Online Application For JCCE-2023 पर क्लिक करें.
  • फिर अगले पेज में New Registration पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरे और फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें एवं फाइनल सबमिट करें.
  • फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें.

Jharkhand Police Constable Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Jharkhand Police Constable Syllabus PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Jharkhand Police Constable Recruitment 2024

Q. झारखंड पुलिस का हाइट कितना होना चाहिए?

Ans. झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम लम्बाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम लम्बाई 155 सेंटीमीटर निर्धारित है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment