Tokyo Paralympic Medal Tally: भारत के इन खिलाडियों ने जीते मेडल, Medal Winners of India in Paralympics

Tokyo Paralympics 2021 Medal Tally: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में इस बार भारत का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. भारत ने अब तक दो गोल्ड समेत कुल दस मेडल अपने नाम कर लिए है. भारत के नाम अब तक 2 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक हुए हैं. वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत ने पैरालंपिक खेलों में एक साथ दो स्वर्ण पदक अपने कब्जे कर लिए. इससे पहले 2016 के रियो पैरालंपिक में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.

इन्हें मिला गोल्ड मेडल-

  1. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में राजस्थान के जयपुर की 19 वर्षीय अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा.
  1. पैरालंपिक में हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सुमित अंतिल ने भाला फेंक की एफ-64 स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर देश नाम उंचा किया.

इन्हें मिला सिल्वर मेडल-

  1. दिल्ली के रहने वाले योगेश कथुनिया ने पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.
  1. गुजरात के मेहसाना जिले के वडगर गांव की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा.
  1. राजस्‍थान के चुरू जिले के रहने वाले देवेंद्र झाझरिया ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढाया.
  1. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बदायूं गांव के रहने वाले निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा.
  1. तमिलनाडु के सेलम जिले के पेरियावादमगट्टी गांव के मरियप्पन थंगवेलु ने पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर कर देश का गौरव बढ़ाया.

इन्हें मिला ब्रॉन्ज मेडल-

  1. राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले पैरालिंपिक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने जापान के टोक्यो में 64.01 मीटर जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता.
  1. हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के रहने वाले सिंहराज अडाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा.
  1. बिहार राज्य के पटना जिले के शरद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश को तोहफा दिया.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment