Tokyo Olympics 2020 medal tally: सौ सालों बाद भारत को नीरज चोपड़ा ने दिलाया गोल्ड मेडल, टोक्यो ओलंपिक 2020 से देश को मिली बड़ी जीत

तो दोस्तों आज शनिवार को हमारे भारत देश को टोक्यो ओलंपिक 2020 से बहुत बड़ी और शानदार जीत मिली है. यह जीत देश के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छा शकून लेकर आई है. आज जब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलिंपिक में भारत को करीब एक सौ साल के लम्बे इंतजार के बाद ट्रैक और फील्ड खेलों में यह जीत दिलाई तो देशवासियों का ख़ुशी का ठिकाना ना रहा और सभी ख़ुशी से झूम उठे.

आपको बता दें कि शनिवार को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में जेवलिन थ्रो (javelin throw) यानी भाला फेंक खेल में हमारे भारत देश को एक गोल्ड मेडल का उपहार दे दिया है. दरअसल यह गोल्ड मेडल हमारे लिए इसलिए बहुत बड़ा मायना रखता है. क्योंकि, ये टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भारत का पहला गोल्ड मेडल है, जिससे देशभर में जश्न का माहौल छा गया है.

बता दें कि इसी जैवलिन थ्रो (भाला फेंक प्रतियोगिता) के फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से अरशद नदीम भी उतरे थे, लेकिन वे इस पदक को जीतने में सफल न हो सके.  

बता दें कि भाला फेंक एक ओलिंपिक खेल है. यह भाला लकड़ी का बना होता है जिसके आगे के भाग नुकीला होता  है जो कि हल्की धातु से बना हुआ होता है, ताकी इस भाले को ज्यादा दूरी तक आसानी से फेंका जा सके. इस खेल में फेंके जाने वाले भाले की लम्बाई करीब 8 फीट 2 इंच की रहती है. बता दें कि इस भाले का वजन पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग होता है. पुरुषों के लिए भाले का वजन 800 ग्राम होता है, तो महिलाओं के लिए इसका वजन 600 ग्राम रहता है.

खेल के दौरान भाले को कंधे के ऊपर से फेंका जाता है. वहीं अगर भाला फेंकते समय मैदान के छोर या सिरों पर बनी रेखा को खिलाड़ी के शरीर का कोई भी हिस्सा छू लेता है, तो इसे खेल का उल्लंघन माना जाता है. खेल के दौरान तीन बार खिलाड़ी को भाला फेंकने का मौका दिया जाता है. जो खिलाड़ी ज्यादा दूर तक इस भाले को फेंकता वह जीत जाता है. वहीं इस खेल में सही थ्रो वो ही माना जाता है, जिसमें भाले का सिरा जमीन में घुस जाए या फिर भाला जमीन पर खड़ा रहे.

भाला फेंक एक ट्रैक और फील्ड इवेंट है, जिसमें दौड़ना, कूदना और फेंकना जैसी एथलेटिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं. यह एक आउटडोर खेल है. बता दें कि भाला फेंक पुरुष इवेंट को डिकैथलॉन कहा जाता है, वहीं महिला इवेंट को हेप्टाथलॉन कहते है. हालांकि ये दोनों एक ही इवेंट है.

भारत ने टोक्यो में कुल 7 पदक जीते –

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं. जिसमें 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है.

  • भाला फेंक खेल (जैवलिन थ्रो) में स्वर्ण पदक विजेता – नीरज चोपड़ा
  • कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता – पहलवान रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक विजेता – बजरंग पूनिया
  • वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता – मीराबाई चानू
  • बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता – पीवी सिंधु
  • मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता – लवलीना
  • हॉकी में कांस्य पदक विजेता – भारतीय पुरुष टीम

नीरज चोपड़ा को मिल रहे हैं तोहफे पर तोहफे-  

टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने के बाद नीरज चोपड़ा पर केवल राज्य सरकारें ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कंपनियों ने भी पैसे बरसाने शुरू कर दिए है.

हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रुपए नगद पुरस्कार के रूप में देने और साथ ही फस्ट ग्रेड की सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया है. इसी प्रकार पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है तो, मणिपुर सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. वहीँ भारतीय रेलवे ने चोपड़ा को 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

यही नहीं कि केवल राज्य सरकारों ने ही स्वर्ण पदक विजेता को करोड़ों रुपए देने की घोषणा की है, बल्कि देश की कई जानी-मानी प्राइवेट कंपनियों ने भी गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा पर तोहफों की झड़ी लगा दी है. आपको बता दें कि ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजू ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का एलान कर दिया है. इतना ही नहीं, इस कंपनी ने तो टोक्यो ओलंपिक 2020 में अन्य सभी मेडल विजेताओं को भी एक-एक करोड़ रुपए देने की बात कह दी है.

वहीं महिंद्रा कंपनी ने भी ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की ओर से एसयूवी एक्सयूवी700 देने की घोषणा की है. इसके आलावा गुरुग्राम की रियल्टी कंपनी इलान ग्रुप ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपए की नकद राशि देने की बात कही है.

बीसीसीआई ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है तो, आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने चोपड़ा को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया है. दूसरी ओर भारतीय ओलंपिक संघ ने भी नीरज को 75 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है.

इसके अलावा बीसीसीआई ने ओलंपिक में मीराबाई चानू और रवि दहिया को रजत पदक जीतने पर 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है, वहीं कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू, लवलीना और बजरंग पूनिया को 25-25 लाख रुपए देने की बात कही है. इसी प्रकार हॉकी टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बीसीसीआई की ओर से 1 करोड़ 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment