Mausam Alert Today: एमपी और झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए  इन दोनों राज्यों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Jharkhand Weather Today: झारखंड में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन विकसित हो रहा है, जो कि 48 घंटे बाद कम दबाव के क्षेत्र तब्दील हो जाएगा. इसीलिए 10 अगस्त से दक्षिणी-पूर्वी मानसून में हवा की दिशा झारखंड की तरफ हो जाएगी. इस सिस्टम के कारण राज्य में 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि 10-11 अगस्त को राज्य के पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, सराकेला-खरसावां, खूंटी, सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. जबकि अगले इन तीन दिनों में यानी 10 से 12 अगस्त तक राजधानी रांची के आलावा रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, चतरा, कोडरमा, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. बता दें कि इस अवधि में भारी बारिश होने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने इन जिले के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है.  

IMD की चेतावनी: मध्य प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश

MP Weather Report Today: मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से कुछ जिलों भारी बारिश कहर बरपा रही है तो, कई जिले अभी भी ऐसे हैं जहां लोगों को अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मगर इस बार मानसून भी उन जिलों पर ही मेहरबान हो रहा, जहां पहले से ही सामान्य से ऊपर बारिश हो चुकी है.  

भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में आगमी 24 घंटे में फिर भारी बारिश होगी. विभाग के मुताबिक इन दोनों संभागों के आलावा शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, धार, उज्जैन, गुना, दतिया, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और रायसेन जिलों में भी भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

इन राज्यों में भी होगी अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश

उधर मौसम पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि अगले 24 घंटे में  मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों, पूर्वी राजस्थान के जिलों, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा के कुछ भागों, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

वहीं पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक-दो क्षत्रों में तेज बौछारें गिर सकती है.

इसके आलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एवं लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. जबकि आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिणी गुजरात और आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment