Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका अलविदा, कैंसर से लड़ रहे थे जंग, प्रशंसकों में छाई शोक की लहर

Taarak Mehta Ka Ulta Chasma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया है. पिछले 13 वर्षों से लगातार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले नट्टू काका अब अपने फैन्स को अलविदा कह गए है.

नट्टू काका (Ghanshyam Nayak) का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था. वे 77 साल के थे. बता दें कि पिछले काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहे थे. उनके निधन की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने दी है.  उन्होंने बताया कि नट्टू काका एक लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे. उसके बावजूद भी वे ठीक नहीं हो सके. उनके निधन से तारक मेहता की टीम और फैन्स काफी मायूस और सदमे है.

अपनी कॉमेडी से दर्शकों का करते थे मनोरंजन- 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक हमेशा अपनी कॉमेडी और अलग अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया करते थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्होंने जेठालाल के असिस्टेंट नट्टू काका की भूमिका निभाई थी. वे उनकी दुकान में मुनीम का काम किया करते थे और बाघा उनका भांजा था.  नट्टू काका के अंग्रेजी बोलने का तरीका एक अलग ही था, जो प्रशंसकों को खूब भाता था. 

इन फिल्मों में निभाया था नट्टू काका ने किरदार-

घनश्याम नायक को भले ही नट्टू काका के रोल से पहचान मिली. लेकिन उन्होंने अपने छह दशक के लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों काम किया, इनमें ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘क्रांतिवीर’, ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लज्जा’, ‘तेरे नाम’, ‘खाकी’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

शो के निर्माता असित मोदी ने ट्विटर से साझा की यह खबर- 

नट्टू काका के निधन की जानकारी तारक मेहता के निर्माता असित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की. उन्होंने इस खबर साझा करते हुए लिखा, ‘हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे. परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परम शांति प्रदान करें. उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की की शक्ति दें. ‘नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते’. 

https://twitter.com/AsitKumarrModi/status/1444649126830870529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444649126830870529%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Ftaarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-actor-ghanashyam-nayak-aka-nattu-kaka-died-due-to-cancer-at-the-age-of-77
Share to Your Friends Also

Leave a Comment