MP Voter List 2021 Panchayat: मध्य प्रदेश मतदाता सूची डाउनलोड, MP Voter List Download Kaise Karen, MP Voter List Download 2021

Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022: दोस्तों मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने साल 2022 में एमपी होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य में इस बार पंचायत चुनाव तीन चरणों में करवाए जा रहे हैं. एमपी में पहले चरण के पंचायत चुनाव 6 जनवरी को करवाए जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के पंचायत चुनाव 28 जनवरी को और तीसरे चरण के पंचायत चुनाव 16 फरवरी होंगे.

एमपी में कुल 4 पदों के लिए पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे. जिसमें पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का पद शामिल है. प्रदेश में पंचायत चुनाव अंतर्गत 859 जिला पंचायत सदस्य, 6 हजार 727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच और 3 लाख 62 हजार 754 ग्राम पंचायत पंच चुने जाएंगे.

तो दोस्तों मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चुनावी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में नए मतदाताओं को एमपी वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना होता है, तो कुछ लोगों को वोटर लिस्ट डाउनलोड करनी होती है.

वहीं इलेक्शन लड़ने वाले कैंडिडेटस को अपनी ग्राम पंचायत या वार्ड के मतदाताओं के नाम चेक करने के लिए वोटर लिस्ट की जरूरत रहती, मगर कई बार एमपी वोटर लिस्ट डाउनलोड करने या फिर ऑनलाइन एमपी वोटर लिस्ट देखने में कई तरह की दिक्कतें आ जाती है. ऐसे में हमने आपकी सुविधार्थ यह आर्टिकल तैयार किया है. इस आर्टिकल में एमपी वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, MP Voter List 2021 Download करने का बहुत ही सरल तरीका है… तो आइए जानते हैं MP Voter List Online Download Kaise Karen.

मध्य प्रदेश मतदाता सूची 2021-22 डाउनलोड कैसे करें

>> सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- mplocalelection.gov.in पर जाना होगा.

>> जहां होम पेज खुलने पर “मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-(पंचायत)(Revised)” विकल्प चुनना है.

>> इसके बाद वर्ष का चयन, जिले का चयन और जनपद पंचायत का चयन करना है. फिर “SHOW” के ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने ग्राम पंचायतों की लिस्ट सामने आ जाएगी. आपको जिस पंचायत की वोटर लिस्ट डाउनलोड करनी है. उसको आप डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत मध्यप्रदेश 2021 नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें-

MP Voter List Online Download 2021 Official Website – https://mplocalelection.gov.in/

MP Voter List Online Download 2021 (डायरेक्ट लिंक) – mplocalelection.gov.in

एमपी में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कब से किए जाएंगे

एमपी में पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. प्रथम और द्वितीय चरण के नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है, जबकि तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र 30 दिसंबर से भरे जाएंगे है. इस तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे.

बता दें कि एमपी में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर जमा किए जाएंगे, जबकि जनपद सदस्य के लिए नामांकन पत्र जिला विकासखंड मुख्यालय पर भरे जाएंगे. वहीं पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र विकासखंड और कलस्टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे.

मध्य प्रदेश में कितने वोटर हैं (MP Me Kitne Voter Hai)

राज्य निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश के मुताबिक एमपी में कुल मतदाता 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 हैं, जिसमें 2 करोड़ 2 लाख 30 हजार 95 पुरुष वोटर है, जबकि 1 करोड़ 90 लाख 20 हजार 672 महिला वोटर हैं. वहीं 1044 अन्य मतदाता हैं.

एमपी पंचायत चुनाव 2021 रिजल्ट डेट (MP Panchayat Chunav Result)

मध्य प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव में पंच-सरपंच पद के वोटों की गिनती 11 जनवरी को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी को और तीसरे चरण के लिए 21 फरवरी को मतगणना होगी, वहीं जनपद पंचायत सदस्य के सभी चरणों के चुनाव परिणाम की घोषणा 22 फरवरी की जाएगी. साथ ही जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम 23 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

MP पंचायत चुनाव सीट लिस्ट 2021 (MP Panchayat Chunav Sheet List 2021) – check here

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव कार्यक्रम 2022

Election-program-GE21

 

मध्य प्रदेश में पहले चरण में चुनाव कहां होंगे (MP Panchayat Chunav 1th Phase)

एमपी पंचायत चुनाव प्रथम चरण जिला-विकासखंड सूची List

भोपाल संभाग :

जिला विकास खंड
भोपाल फंदा, बैरसिया
राजगढ़ ब्यावरा, राजगढ़
रायसेन सांची, सिलवानी
सीहोर सीहोर
विदिशा बासोदा, विदिशा
मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग के 5 जिलों में 9 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

इंदौर संभाग :

जिला विकास खंड
इंदौर सावेर, इंदौर, देपालपुर, डॉ. अम्बे (महू)
खरगोन बड़वाह, महेश्वर
खंडवा पुनासा, हरसूद, बलडी (किल्लोद)
धार नालछा, गंधवानी, मनावर, धरमपुरी
झाबुआ पेटलावद
बड़वानी राजपुर, ठीकरी
मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के 6 जिलों में 16 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

ग्वालियर संभाग :

जिला विकास खंड
ग्वालियर मुरार, भितरवार, घाटीगांव, डबरा
गुना गुना
शिवपुरी खनियाधाना, बदरवास
अशोकनगर अशोकनगर
मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के 4 जिलों में 8 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

जबलपुर संभाग :

जिला विकास खंड
जबलपुर सिहोरा, कुण्डम, पनागर, जबलपुर (बरगी)
छिंदवाड़ा तामिया, हर्रई, अमरबाडा
सिवनी सिवनी, बरघाट
बालाघाट बेहर, परसवाडा, बारासिवनी, खेरलांजी
मंडला नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी
डिंडोरी शहपुरा, मेंहदवानी
कटनी बहोरीबंद, रीठी
मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के 7 जिलों में 20 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

उजैन संभाग :

जिला विकास खंड
उजैन खाचरौद, घट्टिया
नीमच नीमच
रतलाम आलोट
शाजापुर शाजापुर
आगरमालवा आगर
मंदसौर मंदसौर
मध्य प्रदेश में उजैन संभाग के 6 जिलों में 7 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

सागर संभाग :

जिला विकास खंड
सागर सागर, रेहली, कैसली
छतरपुर छतरपुर, राजनगर
दमोह जवेरा, पथरियां
टीकमगढ बलदेवगढ़
मध्य प्रदेश में सागर संभाग के 4 जिलों में 8 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

रीवा संभाग :

जिला विकास खंड
रीवा हनुमना, मऊगंज, नईगडी
सीधी सीधी
सतना चित्रकूट (मझगवां), सुहावल (सतना), उचहेरा
मध्य प्रदेश में रीवा संभाग के 3 जिलों में 7 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

नर्मदापुरम संभाग :

जिला विकास खंड
होशंगाबाद सोहागपुर, केसला
बेतूल बेतूल, आमला, शाहपुर
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम संभाग के 2 जिलों में 5 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

शहडोल संभाग :

जिला विकास खंड
शहडोल सोहागपुर
मध्य प्रदेश में शहडोल संभाग के 1 जिला में 1 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

चम्बल संभाग :

जिला विकास खंड
भिंड मिहोना (रोन), लहार
मुरैना अम्बाह, पोरसा
मध्य प्रदेश में चम्बल संभाग के 2 जिलों में 4 विकासखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

एमपी पंचायत चुनाव की न्यूज़, एमपी के पंचायत चुनाव कब होंगे, एमपी का पंचायत चुनाव कब होगा, एमपी के पंचायत चुनाव कब है, एमपी का पंचायत चुनाव कब है, एमपी ग्राम पंचायत चुनाव के बारे में बताएं, मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की जानकारी दें, Madhya Pradesh Mein Panchayat Chunav Ka Samachar, MP Panchayat Election News, Madhya Pradesh Voter List Download, Madhya Pradesh Ki Voter List,

Share to Your Friends Also

Leave a Comment