SSC Phase 11 Answer Key 2023: यहां से चेक करें एसएससी फेज 11 भर्ती की आंसर की

SSC Selection Post Phase 11 Answer Key 2023: एसएससी फेज 11 भर्ती के मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन & एबोव लेवल परीक्षा की आंसर की का इंतजार युवाओं का आज खत्म हो गया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने आज 13 जुलाई 2023 को फेज 11 भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 भर्ती की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी रोल नंबर और पासवर्ड की सहायता से अपनी आंसर की चेक कर सकते है. आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SSC Phase 11 Answer Key 2023 Direct Link

एसएससी फेज 11 की ऑफिसियल आंसर की पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह 13 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. प्रति प्रश्न या उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फेज 11 एग्जाम का आयोजन 27 से 30 जून 2023 तक किया गया था. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की गई थी. एग्जाम में सम्मिलित होने हेतु कुल 14,07,701 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. इसमें मैट्रिकुलेशन लेवल से 5,82,260, हायर सेकेंडरी लेवल से 4,28,104 और ग्रेजुएशन लेवल से 3,97,337 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था. एसएससी द्वारा फेज 11 भर्ती के जरिए अलग-अलग केन्द्रीय डिपार्टमेंट में रिक्त 5369 पदों को भरा जाएगा.

एसएससी फेज 11 की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का निर्धारित था. पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटीटेटिव अप्टीट्युड और अंग्रेजी के प्रश्न सम्मिलित थे. पेपर में 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग थी तथा पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय प्रत्येक उम्मीदवार को दिया गया था.

Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence 25 50
General Awareness 25 50
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 25 50
English Language (Basic Knowledge) 25 50
Total 100 200

SSC Phase 11 Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check SSC Phase 11 Answer Key 2023)

  1. SSC Phase 11 Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Answer Key सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SSC Phase 11 Answer Key PDF पर प्रेस करें.
  4. पीडीएफ में दिख रहे Answer Key Link पर क्लिक कर दें.
  5. यहां रोल नंबर और पासवर्ड भरकर Login करें.
  6. अगले पेज में Question Paper and Answer Key पर क्लिक कर दें.
  7. स्क्रीन पर Phase 11 Answer Key ओपन हो जाएगी.
  8. Print पर क्लिक करके SSC Phase 11 Answer Key Download कर लें.

SSC Phase 11 Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06.03.2023
Application Last Date 27.03.2023
Correction Date 03 to 05 April 2023
Exam Date 27 to 30 June 2023
Application Status Release Date 13-06-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 13-07-2023

SSC Phase 11 Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Region Wise Vacancy Click Here
Exam Date Notice PDF Download
Application Status Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC Phase 11 Answer Key 2023

Q. SSC Phase 11 Answer Key Kab Aayegi?

Ans. SSC Phase 11 Answer Key आज 13 जुलाई 2023 को जारी हो गई है.

Q. SSC Phase 11 Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. SSC Phase 11 Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment