CUET PG Answer Key 2023 Download: यहां से चेक करें सीयूईटी पीजी की उत्तर कुंजी

NTA CUET PG Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज 13 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट यानि सीयूईटी पीजी की ऑफिसियल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी है. सीसूईटी पीजी की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जारी की गई है. परीक्षा में हिस्सा ले चुके कैंडिडेट्स अपनी उत्तर कुंजी आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से चेक कर सकते है. सीयूईटी पीजी की आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया है.

CUET PG Answer Key 2023 Direct Link

सीयूईटी पीजी की उत्तर कुंजी पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह 13 से 15 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. प्रति आपत्ति प्रश्न या उत्तर पर दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को 200 रुपए का भुगतान करना होगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी की परीक्षा 5 से 30 जून 2023 तक आयोजित की गई थू. परीक्षा देशभर में अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में भाग लेने के लिए देश भर से 8 लाख 76 हजार 908 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इस साल सीयूईटी पीजी की परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए संपन्न हुई थी.

सीयूईटी पीजी की परीक्षा के जरिए देशभर की 195 यूनिवर्सिटीज में उम्मीदवारों को दाखिला मिल पाएगा. सीयूईटी पीजी का एग्जाम ऑनलाइन सीबीटी मोड में हुआ था. परीक्षा प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में हुई थी. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक था. वहीं द्वितीय शिफ्ट के लिए एग्जाम टाइम 12 बजे से 2 बजे और तृतीय शिफ्ट के लिए परीक्षा समय 3.30 बजे से 5.30 बजे तक था.

Event 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
Exam Time 08:30 - 10:30 A.M 12:00 - 02:00 P.M 03:30 - 05:30 P.M
Reporting Time 07.00 A.M 11.00 A.M 02.30 P.M
Gate Closing Time 08.00 A.M 11.45 A.M 03.15 P.M

CUET PG Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check CUET PG Answer Key 2023)

  1. CUET PG Answer Key 2023 Check करने हेतु सबसे पहले- cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर दिख रहे ‘Candidate Activity’ सेक्शन के CUET PG 2023 Answer Key Challenge पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  4. फिर Answer Key पर क्लिक करके सीयूईटी पीजी की आंसर की ओपन कर लें.
  5. Print पर प्रेस करके आंसर की डाउनलोड कर लें.

CUET PG Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-03-2023
Application Last Date 05-05-2023
Reopening Application Date 09-11 May 2023
Correction Date 12 & 13 May 2023
Exam Date 05-30 June 2023
Exam City Release Date 01-06-2023
Admit Card Release Date 03-06-2023
Answer Key Release Date 13-07-2023
Final Answer Key Release Date 18-07-2023
Result Release Date 20-07-2023

CUET PG Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Full Exam Schedule Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
22 to 30 June Exam Notice PDF Download
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Link-1
Link-2
Final Answer Key PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CUET PG Answer Key 2023

Q. CUET PG Answer Key Kab Aayegi?

Ans. सीयूईटी पीजी आंसर की आज 13 जुलाई 2023 को जारी हो गई है.

Q. CUET PG Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. CUET PG Answer Key Check ऑफिसियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment