SSC JE Answer Key 2022 PDF: यहां से डाउनलोड करें जूनियर इंजीनियर परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की

SSC JE Answer Key 2022 PDF Download: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की अधिकारिक उत्तर कुंजी (SSC JE Official Answer Key) जारी कर दी है. एसएससी जेई की आंसर की- ssc.nic.in पर अपलोड हुई है. अभ्यर्थी रोल नंबर (यूजर आईडी) और पासवर्ड की मदद से आंसर की डाउनलोड (SSC JE Answer Key 2022 PDF Download) कर सकते है. SSC JE Answer Key देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SSC JE Answer Key 2022 Link

आपको बता दें कि एसएससी जेई का पेपर 1 (SSC JE Paper 1) ऑनलाइन मोड में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित हुआ था. ऑब्जेक्टिव टाइप इस पेपर में 200 मार्क्स के 200 प्रश्न पूछे गए थे. एसएससी जेई के पेपर 1 में शामिल होने हेतु 6 लाख 41 हजार 952 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 2 सितंबर के बीच किया था.

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी (SSC JE Answer Key Out) होने के बाद यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करानी है तो इसकी भी सुविधा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने दी है. अभ्यर्थी 22 नवंबर से 26 नवंबर तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते है. प्रत्येक ऑब्जेक्शन (SSC JE Answer Key Objection) फाइल करने के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आपत्तियों के निस्तारण के बाद जेई की फाइनल आंसर की (SSC JE Final Answer Key) एसएससी जारी करेगा.

SSC JE Answer Key Kaise Dekhe (How To Check SSC JE Answer Key 2022)

  1. SSC JE Answer Key 2022 Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर “Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SSC JE Answer Key PDF पर क्लिक करें.
  4. PDF में दिख रहे Answer Key Link पर प्रेस करें.
  5. यहां Junior Engineer को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक कर दें.
  6. फिर Click Here का बटन दबाएं.
  7. अगले पेज में User ID और Password डालकर Login करें.
  8. अभी SSC JE Exam Answer Key देखने के लिए Here पर प्रेस करें.
  9. SSC JE Answer Key PDF 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  10. Print पर क्लिक करके SSC JE Answer Key Download कर लें.

SSC JE 2022 Important Dates

SSC Junior Engineer Important Dates
Application Date 12 August to 02 September 2022
Exam Date 14 to 16 November 2022
Admit Card Release Date 10 November 2022
Answer Key Release Date 22 November 2022
Answer Key Objection Date 22 to 26 November 2022

SSC JE 2022 Important Links

SSC Junior Engineer Important Dates
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Answer Key Notice Click Here
Check Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now
Download Answer Key Watch Video
Share to Your Friends Also

Leave a Comment