Rajasthan Pharmacist Vacancy 2022 And Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2022

Rajasthan Pharmacist/Nursing Officer Recruitment 2022: राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में नई भर्ती आ चुकी है. इस विभाग में राजस्थान सरकार ने फार्मासिस्ट और नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है. Rajasthan Pharmacist Vacancy में इस बार कुल 2020 पद है, जबकि Rajasthan Nursing Officer Vacancy में 1289 पद है. कुल 3309 पदों पर भर्ती करवाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है.

फार्मासिस्ट वैकेंसी में अभ्यर्थियों को सैलरी पे मेट्रिक्स लेवल 10 के तहत मिलेगी, जबकि नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी में सैलरी पे मेट्रिक्स लेवल 11 के अंतर्गत दी जाएगी.

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022
Recruitment Organization Rajasthan Medical, Health And Family Welfare Department
Nursing Officer Vacancy 1289 Post
Pharmacist Vacancy 2220 Post
Application Form Start Date 24-11-2022 (04:00 PM)
Application Form Last Date 23-12-2022
Fee Payment Last Date 23-12-2022
Form Correction Date 24-11-2022 to 23-12-2022
Form Correcrtion Fees 200/-
Pharmacist Salary Pay Matrix L- 10
Nursing Officer Salary Pay Matrix L- 11
Job Location Rajasthan
Official Website rajswasthya.nic.in

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Application Fees

जनरल, क्रीमी लेयर ओबीसी, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपए देने होगे. नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी, नॉन क्रीमी लेयर एमबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 350 रुपए की फॉर्म फीस अदा करनी होगी. विधवा, तलाकशुदा महिला, दिव्यांगजन, एससी, एसटी, सहरिया कैटेगरी व 2.50 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. फॉर्म में किसी भी प्रकार का करेक्शन करने हेतु सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 200 रुपए जमा कराने होंगे.

Application Fee
UR 500/-
OBC (Creamy layer)
MBC (Creamy layer)
EWS 350/-
OBC (Non-Creamy layer)
MBC (Non-Creamy layer)
SC 250/-
ST
Widow/Divorced Female
PH
Sahariya
सभी वर्ग के उम्मीदवार जिनकी वार्षिक 2.50 लाख से कम है उन्हें 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Age Limit

18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. 1 जनवरी 2023 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. ये आयुसीमा केवल जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. अन्य उम्मीदवारों को नीचे सारणी में दी गई उम्र सीमा के अनुसार छूट मिलेगी.

Age Limit
Category Upper Age Age Relaxation
General Male 40 Years No Relaxation
EWS/OBC/MBC/SC/ST Male 45 Years 05 Years
General Female 45 Years 05 Years
EWS/OBC/MBC/SC/ST Female 50 Years 10 Years
Widow/Divorced कोई अधिकतम आयु नही अधिकतम आयु में पूरी छूट

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Eligibility

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए 12वीं पास व जीएनएम या बी.एससी नर्सिंग किए होने के साथ ही अभ्यर्थी का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक है. इसी प्रकार Rajasthan Pharmacist Recruitment में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

Nursing Officer Eligibility

  • 12th Pass
  • GNM Course or B.Sc Nursing
  • Registered in Rajasthan Nursing Council

Pharmacist Eligibility

  • Diploma in Pharmacy
  • Registered in Rajasthan Pharmacy Council

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Selection Process

नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन चरण है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी व्यावसायिक परीक्षा देंगे. जैसे फार्मासिस्ट पद के लिए फार्मासिस्ट के जो कार्य अस्पताल में होते है वे कार्य करने होगे. वही नर्सिंग ऑफिसर का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को भी पद से संबंधित कार्य डेमो के रूप में व्यावसायिक परीक्षा में करने होगे. अंत में अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में शामिल होगे.

  • Written Exam
  • Professional Exam (Nursing Officer Work Demo & Pharmacist Work Demo)
  • Document Verification

दस्तावेज सत्यापन हेतु भर्ती पदों के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Bonus Marks

नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट में अनुभवी अभ्यर्थियों को तरजीह दी गई है, वहीं फ्रेशर्स को कम मौका मिला है. इस भर्ती में अनुभव के आधार पर 10 से 30 बोनस मार्क्स मिलेंगे.

  • 1 साल के अनुभव पर- 10 अंक.
  • 2 साल के अनुभव पर- 20 अंक.
  • 3 साल के अनुभव पर- 30 अंक.

फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा, व्यावसायिक परीक्षा व बोनस अंक को जोड़कर बनाई जाएगी.

Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2022 Apply Online

  • पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म भरने हेतु राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट- rajswasthya.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नर्सिंग ऑफिसर/फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • आवेदन शुल्क कैटेगरी अनुसार भरकर अंत में फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
  • फॉर्म में त्रुटी होने पर 200 रुपए अदा कर संसोधन कर सकते है.
Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Short Notification Click Here
Online Apply Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Pharmacist & Nursing Officer Vacancy 2022

Q. Rajasthan Pharmacist Salary कितनी है?

Ans. राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती में सैलरी पे मेट्रिक्स लेवल 10 के तहत मिलेगी.

Q. Rajasthan Nursing Officer Salary कितनी है?

Ans. Rajasthan Nursing Officer Grade Pay लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment