SSC GD 2025 Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित हुई जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के रिजल्ट को लेकर अच्छी खबर है. एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 17 जून 2025 को जारी हो गया था. आज 26 जून 2025 को स्कोर कार्ड रिलीज हुआ है. आपकी सुविधा हमनें नीचे रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
SSC GD Score Card 2025 Direct Link
SSC GD Result 2025 Direct Link | ||
List | Result Link | Cut Off Link |
List-1 (Female) | Click Here | Click Here |
List-2 (Male) | Click Here | Click Here |
List-3 (Withheld) | Click Here | Click Here |
List-4 (Debared) | Click Here | Click Here |
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जारी हुआ है. रिजल्ट पीडीएफ में जारी हुआ, जिसमें फेज 2 यानि फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित कैंडिडेट्स के रोल नंबर लिखें हुए है. रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी जारी हुई है, जो कि फाॅर्स वाइज, स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई थी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 को हुई थी. इस परीक्षा की आंसर की 3 मार्च को रिलीज की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों ने 4 से 9 मार्च तक आपत्तियां भी दर्ज कराई थी.
SSC GD Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check SSC GD Result 2025
- एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर Quick Links के Result ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में GD Constable को सेलेक्ट कर SSC GD 2025 Result पर क्लिक कर दें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
- रिजल्ट पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करकें अपना रिजल्ट देख लें.
SSC GD Recruitment 2025 Details
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के जरिए कुल 53690 पदों को भरा जाएगा. इसमें बीएसएफ के 16371 पद, सीआईएसएफ के 16571 पद, सीआरपीएफ के 14359 पद, एसएसबी के 902 पद, आईटीबीपी के 3468 पद, असम राइफल्स के 1865 पद, एसएसएफ के 132 पद और एनसीबी के 22 पद है.

SSC GD Recruitment 2025 Selection Process
एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट, तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन और चतुर्थ चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
- Stage 1: Written Exam
- Stage 2: Physical Test
- Stage 3: Document Verification
- Stage 4: Medical Examination
SSC GD Result 2025 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 05-09-2024 |
Application Last Date | 14-10-2024 |
Correction Date | 5 To 7 November 2024 |
Exam Date | 4 To 25 February 2025 |
Exam City Release Date | 26-01-2025 |
Admit Card Release Date | 01-02-2025 |
Answer Key Release Date | 04-03-2025 |
Result Release Date | 17-06-2025 |
Score Card Release Date | 26-06-2025 |
SSC GD Result 2025 Important Links
Important LInks | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Vacancy Increased Notice | Click Here |
Result | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Score Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About SSC GD Result 2025
Ans. एसएससी जीडी रिजल्ट 17 जून 2025 को आ गया है.
Ans. एसएससी जीडी रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से देखें.