Rajasthan JET Admit Card 2025 Download: यहां से डाउनलोड करें राजस्थान जेट परीक्षा का एडमिट कार्ड

Rajasthan JET Admit Card 2025 Download: स्वामी केशवानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (SKRAU) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) का एडमिट कार्ड 24 जून को जारी कर दिया गया है. जेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- jetskrau2025.com पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर User Name और Password की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Rajasthan JET Admit Card 2025 Direct Link

एसकेआरएयू द्वारा जेट परीक्षा का आयोजन 29 जून को एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक किया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में 9 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक प्रवेश की अनुमति होगी. 10:30 AM के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थी रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे.

Rajasthan JET Admit Card 2025 Download Kaise Kare (How To Download Rajasthan JET Admit Card 2025)

  • राजस्थान जेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jetskrau2025.com पर विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर User Name, Password और Captcha Code भरकर Sign In पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Print Admit Card बटन को दबाएं.
  • अगले पेज में Application Number भरकर Show Admit Card पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर Rajasthan JET Exam Admit Card 2025 ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print Admit Card पर क्लिक करें.

JET Exam Kya Hota Hai (What Is Rajasthan JET Exam)

राजस्थान जॉइन एंट्रेंस टेस्ट वर्ष 2025 में स्वामी केशवानन्द राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (SKRAU) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा के जरिए कृषि से सम्बन्धित विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. जिसमें बी.एससी (एग्रीकल्चर), बी.एससी (हॉर्टिकल्चर), बी.एससी (फॉरेस्ट्री), बी.एससी (फूड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स), बी.एससी (कम्युनिटी साइंस/होम साइंस), बी.एफ.एससी फिशरीज साइंस, बी.टेक. (डेरी टेक्नोलॉजी) तथा बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी) शामिल है.

JET Exam 2025 Guidelines

  • अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम पर पहूंच जाएं. 10 बजकर 30 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे एवं उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी हाफ स्लीव्ज टीशर्ट, लोवर और स्लिपर चप्पल पहन कर ही परीक्षा देने जाएं. जूते, जुराब या किसी भी प्रकार का आभूषण पहन कर जाने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी के पास किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी.

Rajasthan JET Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 28 April 2025
Online Application Last Date 28 May 2025
Last Date For Fee Payment 31 May 2025
Admit Card Release Date 24 June 2025
Exam Date 29 June 2025

Rajasthan JET Admit Card 2025 Important Dates

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Rajasthan JET Admit Card 2025

Q. Rajasthan JET Admit Card 2025 Kab Aayega?

Ans. Rajasthan JET Admit Card 24 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. Rajasthan JET Admit Card 2025 Kaise Download Kare?

Ans. राजस्थान जेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- jetskrau2025.com से डाउनलोड किया जा सकता है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment