SSC CPO Score Card 2023 Tier 1 Out: यहां से देखें एसएससी सीपीओ टियर 1 का स्कोर कार्ड

SSC CPO SI Score Card 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की गई एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती की टियर 1 परीक्षा 2023 के स्कोर कार्ड (SSC CPO Score Card) का इंतजार कर रहे उम्मदीवारों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी द्वारा सीपीओ एसआई के मार्क्स (SSC CPO Marks)आज 16 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए है. गत 25 अक्टूबर को एसएससी ने सीपीओ एसआई की टियर 1 परीक्षा का परिणाम (SSC CPO Result) घोषित कर दिया था, जिसके बाद से ही परीक्षार्थी अपने मार्क्स (SSC CPO Tier 1 Marks) का इंतजार कर रहे थे. सीपीओ एसआई टियर 1 के मार्क्स (CPO Marks) कर्मचारी चयन आयोग ने अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर रिलीज किए है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स अपने मार्क्स रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से चेक (SSC CPO Marks Check) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारे द्वारा नीचे सीपीओ एसआई टियर 1 स्कोर कार्ड डाउनलोड (SSC CPO Score Card Download) करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

SSC CPO Score Card 2023 Direct Link

एसएससी सीपीओ एसआई टियर 1 की परीक्षा में कुल 31,422 कैंडिडेट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जिसमें 28,633 मेल, 2,607 फीमेल और 182 डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स है. सफल हुए अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) में शामिल होंगे. फिजिकल टेस्ट की तिथि (SSC CPO Physical Date) फिलहाल तय नहीं है. वहीं फिजिकल टेस्ट (SSC CPO Physical Test 2023) में सफल कैंडिडेट पेपर 2 में भाग लेंगे. पेपर 2 की तिथि (SSC CPO Paper 2 Date) 22 दिसंबर 2023 है.

एसएससी सीपीओ एसआई पेपर 1 की एग्जाम डेट 3 से 5 अक्टूबर 2023 थी. इस परीक्षा में सीबीटी मोड में प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को प्राप्त हुआ था. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे. पेपर 1 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे, जो कि 200 मार्क्स के थे. पेपर 1 को हल करने के लिए 2 घंटे का समय प्रत्येक कैंडिडेट हेतु निर्धारित था. सीपीओ एसआई पेपर 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 50-50 प्रश्न समावेशित थे. नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की पेपर 1 में थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Marks
Paper- I Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Knowledge and General Awareness 50 50
Quantitative Aptitude 50 50
English Comprehension 50 50
Total 200 200

पेपर 1 परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी 7 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को आपति दर्ज कराने की भी सुविधा प्रदान की गई थी. उम्मीदवारों ने 7 से 9 अक्टूबर 2023 तक प्रति प्रश्न या उत्तर के लिए निर्धारित 100 रुपए शुल्क अदा कर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई थी. अब एसएससी ने आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल आंसर की (SSC CPO Answer Key) 7 अक्टूबर 2023 को रिलीज कर दी है.

SSC CPO Vacancy 2023 Details

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 के जरिए कुल 1876 पदों को भरा जाएगा. जिसमें मेल के लिए 1710 पद और फीमेल के लिए 166 पद है. दिल्ली पुलिस में एसआई के लिए कुल 162 पद है. वहीं बीएसएफ में 113 पद, सीआईएसएफ में 630 पद, सीआरपीएफ में 818 पद, आईटीबीपी में 63 पद और एसएसबी में 90 पद एसआई के है.

SSC CPO SI Vacancy 2023
Force Name Gender UR EWS OBC SC ST Total
Delhi Police Male 48 11 27 14 09 109
Female 24 05 13 07 04 53
BSF Male 43 11 29 16 08 107
Female 02 01 02 01 00 06
CISF Male 231 56 153 85 42 567
Female 26 06 17 09 05 63
CRPF Male 319 79 213 118 59 788
Female 12 03 08 05 02 30
ITBP Male 21 10 13 07 03 54
Female 04 02 02 01 00 09
SSB Male 38 09 25 11 02 85
Female 00 00 02 03 00 05
Total 768 193 504 277 134 1876

SSC CPO Score Card 2023 Kaise Check Kare (How To Check SSC CPO Score Card 2023)

  1. SSC CPO Marks Check करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करें.
  3. फिर Result/Marks सेक्शन पर क्लिक कर दें.
  4. यहां CPO SI सेलेक्ट कर Submit करें.
  5. स्क्रीन पर SSC CPO Score Card Tier 1 ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके SSC CPO Score Card 2023 Download कर लें.

SSC CPO SI Paper 2 Exam Pattern 2023

एसएससी सीपीओ एसआई के पेपर 2 में कुल 200 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. उम्मीदवार को पेपर हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग रहेगी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Paper- II Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English language & Comprehension 200 200
Total 200 200

SSC CPO SI Vacancy 2023 Physical Test

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 के फिजिकल टेस्ट में दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट का आयोजन होगा. तथा हाइट, सीने और वजन का नाप-तोल होगा. पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ 1.6 किमी 6.5 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को दौड़ 800 मीटर 4 मिनट में पूरी करनी होगी. लॉन्ग जम्प 3.65 मीटर का मेल कैंडिडेट के लिए और 2.7 मीटर का फीमेल कैंडिडेट के लिए होगा. हाई जम्प पुरुष उम्मीदवारों हेतु 1.2 मीटर और महिला अभ्यर्थियों हेतु 0.9 मीटर का होगा. शॉट पुट पुरुष उम्मीदवारों के लिए केवल होगा, जो 4.5 मीटर का रहेगा. शॉट पुट में 16 एलबीएस वजनी वस्तु रहेगी.

Physical Endurance Test (PET)
Event Male Female
Race 1.6 Kms in 6.5 minutes 800 metre in 4 minutes
Long Jump 3.65 metre in 3 chances 2.7 metre in 3 chances
High Jump 1.2 metre in 3 chances 0.9 metre in 3 chances
Shot Put (16 Lbs) 4.5 metre in 3 chances --

वहीं हाइट पुरुष अभ्यर्थियों की 170 सेमी होनी चाहिए. पहाड़ी इलाको के मेल कैंडिडेट्स की हाइट न्यूनतम 165 सेमी और एसटी कैंडिडेट्स की हाइट 162.5 सेमी होनी चाहिए. महिलाओं की न्यूनतम हाइट 157 सेमी निर्धारित है. पहाड़ी इलाकों की महिलाओं हेतु हाइट की सीमा 155 सेमी और एसटी कैंडिडेट के लिए हाइट की सीमा 154 सेमी है. सीने का नाप तोल केवल पुरुषों का होगा. पुरुष उम्मीदवारों का सीना 80 से 85 सीमा होना चाहिए. एसटी उम्मीदवारों को सीने में 3 सेमी की छूट दी जाएगी. वजन पुरुष और महिला उम्मीदवारों का हाइट के अनुसार होना चाहिए.

Physical Standard Test (PST)
Only for Male
Event All Category Hill Areas ST
Height 170 cm 165 162.5
Chest 80-85 cm 80-85 cm 77-82 cm
Only for Female
Event All Category Hill Areas ST
Height 157 155 154
Chest -- -- --

SSC CPO SI Vacancy 2023 Selection Process

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया (SSC CPO Selection Process) 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में पेपर 1 हो चुका है, जिसमें सफल कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. फिजिकल टेस्ट के बाद पेपर 2 और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया एसएससी द्वारा आयोजित की जाएगी.

  • Phase 1: Paper-1 CBT
  • Phase 2: Physical Test (PET/ PST)
  • Phase 3: Paper-2 CBT
  • Phase 4: Document Verification

SSC CPO Score Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 22-07-2023
Application Last Date 15-08-2023
Correction Date 16-17 August 2023
Paper 1 Date 03 to 05 October 2023
Paper 1 Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Paper 1 Answer Key Release Date 07-10-2023
Paper 1 Result Release Date 25-10-2023
Paper 1 Final Answer Key Release Date 07-11-2023
Paper 1 Score Card Date 16-11-2023
Paper 2 Date 22-12-2023

SSC CPO Score Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Paper 2 Exam Date Notice PDF Download
Final Answer Key Click Here
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC CPO Score Card 2023

Q. SSC CPO Score Card 2023 Kab Aayega?

Ans. SSC CPO Score Card आज 16 नवंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. SSC CPO Score Card 2023 Kaise Dekhe?

Ans. SSC CPO Score Card अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment