DFCCIL Result 2023 Various Post CBT 1: यहां से देखें डीएफसीसीआईएल सीबीटी 1 का रिजल्ट

DFCCIL Result 2023: डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा सीबीटी 1 के रिजल्ट (DFCCIL CBT 1 Result 2023) का इंजतार खत्म हो गया है. डीएफसीसीआईएल द्वारा वेरियस पोस्ट की सीबीटी 1 परीक्षा का परिणाम (DFCCIL Various Post Result 2023) 14 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया था. डीएफसीसीआईएल सीबीटी 1 रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट (DFCCIL Official Website)- dfccil.com पर अपलोड हुआ था. डीएफसीसीआईएल सीबीटी 1 एग्जाम रिजल्ट पीडीएफ (DFCCIL Result PDF) में रिलीज किया गया था. उम्मीदवार पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट देख सकते थे. वहीं आज डीएफसीसीआईएल स्कोर कार्ड (DFCCIL Score Card) रिलीज हो गया है, जिसे यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड (DFCCIL Score Card Download) कर सकते है. हमनें नीचे स्कोर कार्ड डाउनलोड करने व रिजल्ट चेक का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

DFCCIL Score Card 2023 Direct Link

DFCCIL Result 2023 Direct Link
Post Name Result Link
Executive (Civil) Click Here
Executive (Electrical) Click Here
Executive (Operations & Business Development) Click Here
Executive (Finance) Click Here
Executive (Human Resource) Click Here
Executive (Information Technology) Click Here
Junior Executive (Electrical) Click Here
Junior Executive (Signal & Telecommunication) Click Here
Junior Executive (Mechanical) Click Here

रेलवे डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2023 को हुई थी. परीक्षा 23 और 24 अगस्त को 2 शिफ्ट में तथा 25 अगस्त को 3 शिफ्टों में ऑनलाइन मोड के अंतर्गत सम्पन्न हुई थी. शिफ्ट 1 का टाइम 8.30 बजे से 10.00 बजे तक था. शिफ्ट 2 का टाइम 12.00 बजे से 1.30 बजे तक था. वहीं शिफ्ट 3 का टाइम 3.30 से 5.00 बजे तक था. जूनियर एग्जीक्यूटिव सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन और जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल की परीक्षा 23 अगस्त 2023 को हुई थी. 24 अगस्त 2023 को जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल, एग्जीक्यूटिव फाइनेंस और एग्जीक्यूटिव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा थी.

DFCCIL Exam Schedule 2023
Post Name Exam Date Exam Time
Junior Executive (Signal & Telecommunication) 23-08-2023 8:30-10:00 AM
Junior Executive (Mechanical) 23-08-2023 12:00-1:30 PM
Junior Executive (Electrical) 24-08-2023 8:30-10:00 AM
Executive (Finance) 24-08-2023 12:00-1:30 PM
Executive (Information Technology) 24-08-2023 12:00-1:30 PM
Executive (Operations & Business Development) 25-08-2023 8:30-10:00 AM
Executive (Electrical) 25-08-2023 12:00-1:30 PM
Executive (Civil) 25-08-2023 3:30-5:00 PM
Executive (Human Resource) 25-08-2023 3:30-5:00 PM

25 अगस्त 2023 को एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल, एग्जीक्यूटिव सिविल और एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स का एग्जाम था. सीबीटी 1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे, जिसे 90 मिनट में हल करना था. परीक्षा में गणित, नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस और रेलवे एवं डीएफसीसीआईएल सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test- CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/4 Marks
CBT 1 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics / Numerical Ability 30 30
General Awareness 15 15
General Science 15 15
Logical Reasoning /General Intelligence 30 30
Knowledge about Railways/DFCCIL 10 10
Total 100 100

DFCCIL Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check DFCCIL Result 2023)

  1. DFCCIL Result 2023 Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- dfccil.com पर जाएं.
  2. Home Page पर ‘Latest News’ सेक्शन के ‘View More’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर अपनी पोस्ट के सामने अंकित ‘DFCCIL CBT 1 Result’ पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर DFCCIL Result PDF ओपन हो जाएगी.
  5. DFCCIL Result PDF 2023 में सीबीटी 2 हेतु चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर अंकित होंगे.

DFCCIL CBT 2 Exam Date 2023

डीएफसीसीआईएल द्वारा एग्जीक्यूटिव सिविल, एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल, जूनियर एग्जीक्यूटिव सिग्नल & टेलीकम्यूनिकेशन और जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल की सीबीटी 2 परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी. एग्जीक्यूटिव फाइनेंस, एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल और एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स सीबीटी 2 एग्जाम 20 दिसंबर 2023 को होगा.

DFCCIL CBT 2 Exam Date
Post Name Exam Date
Executive (Civil) 17 December 2023
Executive (Operations & Business Development) 17 December 2023
Executive (Information Technology) 17 December 2023
Junior Executive (Electrical) 17 December 2023
Junior Executive (Signal & Telecommunication) 17 December 2023
Junior Executive (Mechanical) 17 December 2023
Executive (Finance) 20 December 2023
Executive (Electrical) 20 December 2023
Executive (Human Resource) 20 December 2023

DFCCIL Various Post Vacancy 2023 Details

डीएफसीसीआईएल भर्ती 2023 के जरिए कुल 525 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के 24 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव सिग्नल & टेलीकम्यूनिकेशन के 148 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल के 9 पद, एग्जीक्यूटिव सिविल के 50 पद, एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के 30 पद, एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट के 235 पद, एग्जीक्यूटिव फाइनेंस के 14 पद, एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स के 19 पद और एग्जीक्यूटिव इनफार्मेशन के 6 पद है.

DFCCIL Executive & Junior Executive Vacancy 2023 Details
Post Name UR EWS OBC SC ST Total
Junior Executive (Electrical) 12 2 6 3 1 24
Junior Executive (Signal & Telecommunication) 62 14 39 22 11 148
Junior Executive (Mechanical) 6 0 2 1 0 9
Executive (Civil) 24 5 13 5 3 50
Executive (Electrical) 14 2 8 4 2 30
Executive (Operations & Business Development) 97 23 63 35 17 235
Executive (Finance) 8 1 3 1 1 14
Executive (Human Resource) 10 1 5 2 1 19
Executive (Information Technology) 4 1 0 1 0 6
Total 525 Posts

DFCCIL Vacancy 2023 Total Form

डीएफसीसीआईएल भर्ती के लिए कुल 1,56,645 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. सर्वाधिक फॉर्म एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट के लिए 72,374 अभ्यर्थियों के आएं है. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव सिविल के लिए 29,898 और एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के लिए 23,098 फॉर्म उम्मीदवारों के भर्ती बोर्ड के पास आएं है. वहीं एग्जीक्यूटिव फाइनेंस के लिए 3456, एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स के लिए 1289, एग्जीक्यूटिव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 4775, जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के लिए 6818, जूनियर एग्जीक्यूटिव सिग्नल & टेलीकम्यूनिकेशन के लिए 12481 और जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल के लिए 2456 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरें थे.

DFCCIL Total Form Fill Up 2023
Post Name No. of Form
Executive (Civil) 29898
Executive (Electrical) 23098
Executive (Operations & Business Development) 72374
Executive (Finance) 3456
Executive (Human Resource) 1289
Executive (Information Technology) 4775
Junior Executive (Electrical) 6818
Junior Executive (Signal & Telecommunication) 12481
Junior Executive (Mechanical) 2456
Total 1,56,645

DFCCIL Vacancy 2023 Selection Process

फेज 1 सीबीटी 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार फेज 2 में सीबीटी 2 एग्जाम देंगे. सीबीटी 2 परीक्षा में सफल एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट पद के केवल अभ्यर्थी फेज 3 में सीबीएटी यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट देंगे. फेज 4 में दस्तावेज सत्यापन और फेज 5 मेडिकल एग्जामिनेशन आयोजित किया जाएगा.

  • Phase 1: CBT 1 (Computer Based Test-1)
  • Phase 2: CBT 2 (Computer Based Test-2)
  • Phase 3: CBAT (Computer Based Aptitude Test) only For Executive (Operations & Business Development)
  • Phase 4: Document Verification
  • Phase 5: Medical Test

DFCCIL CBT 1 Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-05-2023
Application Last Date 19-06-2023
Correction Date 26 to 30 June 2023
CBT 1 Exam Date 23 to 25 August 2023
CBT 1 Admit Card Release Date 09-08-2023
CBT 1 Answer Key Release Date 30-08-2023
CBT 1 Result Release Date 14-11-2023
CBT 1 Score Card Release Date 16-11-2023
CBT 2 Exam Date 17 & 20 December 2023

DFCCIL CBT 1 Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Result Click Here
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About DFCCIL CBT 1 Result 2023

Q. DFCCIL Result 2023 Kab Aayega?

Ans. DFCCIL Exam Result आज 14 नवंबर 2023 को जारी हुआ है.

Q. DFCCIL Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. DFCCIL Result ऑफिसियल वेबसाइट- dfccil.com से देखें.

Q. DFCCIL CBT 2 Exam Date 2023 Kya Hai?

Ans. DFCCIL CBT 2 Exam Date 17 और 20 दिसंबर 2023 है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment