SSC CGL Score Card 2022-23: यहां से डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल परीक्षा का स्कोर कार्ड | SSC CGL Score Card Link

SSC CGL Score Card 2022-23 Tier 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सयुंक्त स्नातक स्तरीय टियर 1 परीक्षा यानि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 एग्जाम का स्कोर कार्ड (SSC CGL Tier 1 Score Card) आज 27 फरवरी को जारी कर दिया गया है. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का स्कोर कार्ड (SSC CGL Tier 1 Exam Score Card) अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर अपलोड किया जा चुका है. SSC CGL Score Card Check करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता रहेगी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमने स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड 13 मार्च 2023 तक चेक कर पाएंगे.

SSC CGL Tier 1 Score Card 2023 Direct Link

एसएससी ने सीजीएल परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया था. उस समय सीजीएल रिजल्ट पीडीएफ में रिलीज किया गया था, जिसमें टियर 2 के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर और नाम अंकित थे. अभ्यर्थियों के लिए हमनें नीचे SSC CGL Result 2023 PDF भी उपलब्ध करा दी हैं. अभ्यर्थी रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करकें रिजल्ट चेक कर सकते है.

SSC CGL Result 2023 Link
List 1 (AAO) Result PDF
Cut Off Marks
List 2 (JSO) Result PDF
Cut Off Marks
List 3 (Other Post) Result PDF
Cut Off Marks

आपकों बता दें की एसएससी द्वारा सीजीएल एग्जाम का आयोजन देशभर में 1 से 13 दिसंबर 2022 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में भाग लेने हेतु कुल 34 लाख 81 हजार 125 आवेदन फॉर्म एसएससी को मिलें थे, परन्तु एग्जाम में 16 लाख 16 हजार 687 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी. इस भर्ती के तहत एसएससी केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में रिक्त 37,409 अफसरों के पदों को भरेगा.

एसएससी ने सीजीएल परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी 17 दिसंबर को जारी की थी. इस आंसर की पर अभ्यर्थियों ने प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपए जमा कर ऑनलाइन 17 से 20 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन फाइल किए थे. अब फाइनल आंसर की 27 फरवरी को स्कोर कार्ड के साथ जारी की जाएगी.

SSC CGL Score Card 2023 Kaise Dekhe (How To Check SSC CGL Score Card 2023)

  1. SSC CGL Tier 1 Score Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर लॉग इन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login का बटन दबाएं.
  3. अब ‘Result/Marks’ पर प्रेस करें.
  4. फिर Exam Name में SSC CGL को सेलेक्ट कर Submit कर दें.
  5. स्क्रीन पर SSC CGL Score Card ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर प्रेस करकें SSC CGL Score Card 2023 Download कर लें.

SSC CGL 2022-23 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 17-09-2022
Application Last Date 13-10-2022
Correction Date 19 & 20 October 2022
Exam Date 01 to 13 December 2022
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Answer Key Release Date 17-12-2022
Result Release Date 09-02-2023
Score Card Release Date 27-02-2023
Final Answer Key Release Date 27-02-2023
Tier 2 Exam Date 02 to 07 March 2023

SSC CGL 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Tier 1 Exam Date Notice PDF Download
Result PDF AAO Post
JSO Post
Other Post
Result Notice PDF Download
Score Card Notice PDF Download
Score Card Download Click Here
Final Answer Key Click Here
Tier 2 Exam Date Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC CGL Score Card 2023

Q. SSC CGL Score Card 2023 Kaise Check Kare?

Ans. SSC CGL Score Card रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से ssc.nic.in पर जाकर चेक करें.

Q. SSC CGL Tier 2 Exam Kab Hai?

Ans. SSC CGL Tier 2 Exam 2023 2 से 7 मार्च तक होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment