BSSC CGL Re Exam Admit Card Download 2023: ऐसे डाउनलोड करें Bihar CGL का एडमिट कार्ड

Bihar CGL Admit Card 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता की पुनः परीक्षा (BSSC CGL Exam) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया हैं. बिहार सीजीएल री-एग्जाम के प्रवेश पत्र (Bihar CGL Admit Card) 26 दिसम्बर को अधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in पर रिलीज किए गए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते है. हमने नीचे BSSC CGL Admit Card डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BSSC CGL Re Exam Admit Card 2023 Download Link

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL Exam) 2187 पदों के लिए 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी. परन्तु 24 दिसंबर की प्रथम पाली का पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था, जिसें पुनः आयोग द्वारा 5 मार्च को आयोजित करवाया जा रहा हैं.

इस भर्ती के जरिए अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी. BSSC CGL Prelims में क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को Mains Exam देने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा में कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को उनके मार्क्स के अनुसार विभागों में जॉइनिंग मिलेगी.

Bihar SSC CGL Admit Card Kaise Download Kare (How To Download Bihar CGL Admit Card)

  1. Bihar SSC CGL Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए BSSC की ऑफिसियल वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पर मेन्यु बार में सूचना-पट्ट (Notice-Board) विकल्प का चयन करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में BSSC 3rd CGL Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब Registration, Date of Birth और डालकर Captcha Code डालकर Login करें.
  5. अगले पेज में ई- प्रवेश पत्र पर प्रेस करें.
  6. बिहार सीजीएल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

Bihar SSC CGL Exam Date & Selection Process

  • Bihar CGL Pre Exam Date : 23, 24 दिसम्बर 2022 और 5 मार्च 2023.
  • Bihar CGL Mains Exam Date : To Be Announced.
  • Bihar CGL Selection Process : प्रारम्भिक परीक्षा से भर्ती के पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा.

Bihar SSC CGL Exam Pattern

  • परीक्षा अवधि (Exam Duration) : 2 घंटे 15 मिनट.
  • कुल प्रश्न (Total Questions) : 150 प्रश्न.
  • कुल अंक (Total Marks) : 600 अंक.
  • नेगेटिव मार्किंग : 1 अंक.
Bihar CGL Exam Pattern
Subject Total Questions Total Marks
सामान्य अध्ययन 50 200
सामान्य विज्ञानं एवं गणित 50 200
मानसिक क्षमता जांच 50 200
Total 150 600

Bihar SSC CGL Important Dates

Bihar CGL Important Dates
Registration Start Date 14 April 2022
Registration Last Date 01 June 2022
Prelims Exam Date 23 & 24 December 2022
Re Exam Date 05 March 2023
Re Exam Admit Card Release Date 26-02-2023
Prelims Answer Key Release Date To Be Announced
Prelims Result Date To Be Announced
BSSC Mains Exam Date Will Be Released After Pre Exam
Joining Date After Mains Exam

Bihar SSC CGL Important Links

Bihar CGL Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Download
Exam Date Notice Download
Re Exam Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment