SBI PO Mains Admit Card 2023 Download: यहां से एसबीआई पीओ मेंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

SBI PO Mains Admit Card 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेंस के एडमिट कार्ड (SBI PO Mains Exam Admit Card) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड (SBI PO Mains Admit Card) का इंतजार आज 23 नवंबर 2023 को खत्म हो चुका है. एसबीआई द्वारा पीओ मेंस का प्रवेश पत्र (SBI PO Mains 2023 Admit Card) आज ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर रिलीज कर दिया गया है. पीओ मेंस एग्जाम के परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (SBI PO Mains Admit Card Download) कर सकते है. हमारें द्वारा नीचे आपकी सुविधा के लिए SBI PO Mains Admit Card Link दे दिया गया है.

SBI PO Mains Admit Card 2023 Direct Link

एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम 5 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा. पीओ मेंस एग्जाम देश के अलग-अलग सेंटर पर ऑनलाइन मोड में होगा, जिसमें प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स को 2 एग्जाम पेपर ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव प्रकार के हल करने होंगे. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर में कुल 155 प्रश्न मिलेंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न-पत्र में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्युड, डाटा एनालिसिस & इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस, बैंकिंग अवेयरनेस, इकॉनोमी अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज के 200 अंक के प्रश्न होंगे. नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंक की रहेगी. डिस्क्रिप्टिव टाइप के पेपर में 2 प्रश्न लेटर राइटिंग और निबन्ध के 50 अंक के होंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर को 3 घंटे और डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर को 30 मिनट में हल किया जाएगा.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective ( Paper-1) & Descriptive (Paper-2)
  • Total Paper: 2 (Objective & Descriptive in Mains Exam)
  • Total Questions: 155 Questions in Paper 1 And 02 Questions in Paper 2
  • Total Marks: 200 Marks in Paper 1 And 50 Marks in Paper 2
  • Time Duration: 03 Hours for Paper 1 And 50 Minutes for Paper 2
  • Negative Marking: 1/4 Mark
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
(i) Objective Test
Reasoning & Computer Aptitude 40 50
Data Analysis & Interpretation 30 50
General/ Economy/ Banking Awareness 50 60
English Language 35 40
Total 155 200
(ii) Descriptive Test
English Language (Letter Writing & Essay) 02 50
Total 02 50
Grand Total 157 250

SBI PO Mains Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download SBI PO Mains Admit Card 2023)

  1. SBI PO Mains Admit Card Download 2023 करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Current Openings सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SBI PO पर प्रेस कर Mains Exam Call Letter पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में Hindi या English सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर SBI PO Mains Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके SBI PO Mains Admit Card Download कर लें.

SBI PO Recruitment 2023 Details

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के जरिए कुल 2000 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 810 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 200 पद, ओबीसी के लिए 540 पद, एससी के लिए 300 पद और एसटी के लिए 150 पद आरक्षित है.

SBI PO Recruitment 2023
Category No. of Post
UR 810
EWS 200
OBC 540
SC 300
ST 150
Total 2000

SBI PO Recruitment 2023 Selection Process

एसबीआई पीओ की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रीलिम्स एग्जाम संपन्न हो चुका है. द्वितीय चरण में मेंस एग्जाम आयोजित होगा. मेंस एग्जाम में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स तृतीय चरण में साईकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में शामिल होंगे. फेज 3 में सफल उम्मीदवारों का चयन पीओ के पद पर एसबीआई द्वारा किया जाएगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Psychometric Test, Group Exercise & Interview

SBI PO Mains Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 07-09-2023
Application Last Date 03-10-2023
Mains Exam Date 05-12-2023
Mains Admit Card Release Date 23-11-2023

SBI PO Mains Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Mains Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI PO Mains Admit Card 2023

Q. SBI PO Mains Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. SBI PO Mains Admit Card 2023 आज 23 नवंबर 2023 को रिलीज हो गया है.

Q. SBI PO Mains Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. SBI PO Mains Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment