SBI Apprentice Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें एसबीआई अपरेंटिस का एडमिट कार्ड

SBI Apprentice Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा अपरेंटिस पद के लिए एडमिट कार्ड आज 20 नवम्बर को जारी कर दिए गए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसम्बर महीने में करवाई जाएगी. ऐसे में एडमिट कार्ड एसबीआई की ओर से जारी कर दिए गए हैं. एसबीआई अपरेंटिस के प्रवेश पत्र (SBI Apprentice Admit Card 2023) अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- sbi.co.in पर जारी किये गए है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SBI Apprentice Admit Card 2023 Direct Link

भारतीय स्टेट बैंक ने अपरेंटिस के 6160 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर 1 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आवेदन मांगे थे. अपरेंटिस के लिए 6160 पदों में से 2665 पद अनारक्षित थे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 1389 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 603 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 989 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के 514 पद इस नोटिफिकेशन में शामिल थे. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों (PH Category) के लिए 258 पद आरक्षित हैं.

SBI Apprentice Posts Details
Category Posts
General (UR) 2665
OBC 1389
EWS 603
SC 989
ST 514
Total 6160

एसबीआई द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती के एग्जाम दिसम्बर महीने में करवाए जाएंगे. एसबीआई अपरेंटिस एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे (60 Minutes) की होगी. SBI Apprentice Exam 2023 में जनरल और फाइनेंसियल अवेयरनेस के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश के 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 25 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड के भी 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.

  • Exam Mode : Online (Computer Based)
  • Exam Type : MCQ Type (Multiple Choice Questions Will Be Asked)
  • Total Questions : 100
  • Total Marks : 100
  • Each Question Carries : 1 Mark
  • Negative Marking : 1/4 Marks (0.25 Marks)
  • Duration of Exam : 1 Hour (60 Minutes)
  • Subjects : General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability & Computer Aptitude

SBI Apprentice Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download SBI Apprentice Admit Card 2023)

  • SBI Apprentice Admit Card Download करने के लिए sbi.co.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Careers विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज में Latest Announcements पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Apprentice Admit Card 2023 ऑप्शन को चुने.
  • अब Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करते ही स्क्रीन पर SBI Apprentice Admit Card 2023 ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Click To Print बटन को दबाएं.

SBI Apprentice Selection Process- चयन प्रक्रिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा आयोजित अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा (Online Written Exam) में उत्तीर्ण होना होगा. ऑनलाइन परीक्षा के बाद एसबीआई द्वारा स्थानीय भाषा (Local Language) एग्जाम आयोजित करवाया जाएगा. लोकल लैंग्वेज टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जाम होगा साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थी पहले किसी भी अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में प्रतिभागी नहीं रहा हो.

  • Stage 1 : Online Written Exam (Will Be Conducted In CBT Mode)
  • Stage 2 : Local Language Test (Test of Language Will Be Held For Whatever State Candidate Have Applied For)
  • Stage 3 : Medical Test (Final Stage For Selection of Apprentice in SBI)

SBI Apprentice Online Written Exam Pattern- ऑनलाइन लिखित परीक्षा पैटर्न

एसबीआई अपरेंटिस एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा करवाया जाएगा. परीक्षा की अवधि 1 घंटे की अवधि की होगी. परीक्षा में 100 अंको के 100 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा. परीक्षा पेपर में अलग-अलग विषयों के चार सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन में 25 अंको के 25 सवाल रहेंगे. सेक्शन 1 में जनरल और फाइनेंसियल अवेयरनेस, सेक्शन 2 में जनरल इंग्लिश, सेक्शन 3 में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सेक्शन 4 में रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड के सवाल होंगे.

SBI Apprentice Exam Pattern 2023
Subject Questions Marks
General/Financial Awareness 25 25
General English 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Reasoning Ability & Computer Aptitude 25 25
Total 100 100

SBI Apprentice Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 1 September 2023
Online Application Last Date 21 September 2023
Fee Payment Last Date 21 September 2023
Admit Card Release Date 20 November 2023
Exam Date December 2023

SBI Apprentice Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI Apprentice Exam 2023

Q. When SBI Apprentice Exam Will Be Held?

Ans. SBI Apprentice Exam Will Be Held In The Month of December.

Q. When SBI Apprentice Admit Card Will Be Released?

Ans. SBI Apprentice Admit Card Is Released On 20th November 2023.

Q. How To Download SBI Apprentice Admit Card 2023?

Ans. Candidates Have To Download Their SBI Apprentice Admit Card From sbi.co.in Website.

Also Read : Delhi Police Constable Admit Card 2023

Share to Your Friends Also

Leave a Comment