RSCIT Result 8 And 15 October 2023 Check Link: आरएससीआईटी रिजल्ट यहां से चेक करें

RSCIT October 2023 Result: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) द्वारा 08 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई आरएससीआईटी (RSCIT) परीक्षा का रिजल्ट आज 14 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. आरएससीआईटी रिजल्ट (RSCIT Result 2023) वीएमओयू की अधिकारिक वेबसाइट (RSCIT Official Website) – vmou.ac.in पर अपलोड किया गया है. RSCIT Result Check करने के लिए लिंक दे दिए गए है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एग्जाम डेट के अनुसार चेक कर सकते है.

RSCIT Result October 2023 Check Link
RSCIT Result 8 October 2023 Click Here
RSCIT Result 15 October 2023 Click Here

राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) की यह आरएससीआईटी परीक्षा प्रदेश की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित की जाती है. आरएससीआईटी परीक्षा का पूरा नाम राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी है. जोकि मुख्य तौर पर आवेदकों की बेसिक कंप्यूटर जानकारी को जांचने के लिए आयोजित की जाती है. वीएमओयू इस परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को आरएससीआईटी सर्टिफिकेट प्रदान करती है. आरएससीआईटी परीक्षा का आयोजन हर साल तीन से चार माह के अंतराल में किया जाता है.

साल 2023 में अक्टूबर सत्र की यह परीक्षा 08 और 15 अक्टूबर 2023 को ऑफलाइन (पेन-पेपर) मोड में हुई थी, जिसकी प्रोविजनल ऑफिसियल आंसर-की 02 नवंबर को रिलीज कर दी गई थी. वहीं 22 नवंबर को फाइनल रिवाइज्ड आंसर की गई. आरएससीआईटी परीक्षा में कंप्यूटर से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप के 2-2 मार्क्स के टोटल 35 क्वेश्चन पूछे गए थे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए आवेदकों को एक घंटे का समय दिया गया था. इस परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई है.

RSCIT Result Kaise Check Kare? (How to Check RSCIT Result October 2023)

  • RSCIT Result Check करने के लिए सबसे पहले वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट – vmou.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Student Corner‘ सेक्शन में जाकर ‘RSCIT Exam Key & Results‘ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अभ्यर्थी अपनी एग्जाम डेट के अनुसार ‘View Result‘ पर क्लिक करें.
  • अब पहले अपना जिला/District सिलेक्ट करें.
  • यहां रिजल्ट चेक करने के लिए दो अलग-अलग ऑप्शन दिए गए है. पहला ‘Search By Roll No‘ और दूसरा ऑप्शन ‘Search By Name and Date of Birth’ है.
  • अभ्यर्थी दोनों ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करके पूछी गई जानकारी डालकर ‘View Result’ पर क्लिक कर दें

RSCIT October 2023 Important Dates

Important Dates
RSCIT Exam Date 08 And 15 October 2023
RSCIT Admit Card Release Date for 8 October Exam 25 September 2023
RSCIT Admit Card Release Date for 15 October Exam 09 October 2023
RSCIT Answer Key Release Date 02 November 2023
Revised Answer Key Release Date 22 November 2023
RSCIT Result Release Date 14 December 2023

RSCIT October 2023 Important Links

Important Links
RSCIT Result Official Website Click Here
RSCIT 8 October 2023 Result Click Here
RSCIT 15 October 2023 Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RSCIT October 2023 Result

Q. RSCIT Result Kab Aayega?

Ans. 08 और 15 अक्टूबर के आरएससीआईटी रिजल्ट 14 दिसंबर को जारी कर दिया गया है.

Q. RSCIT Result Kiase Nikale?

Ans. आरएससीआईटी का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट – vmou.ac.in से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment