RRB NTPC Answer Key 2025 Out: यहां से आरआरबी एनटीपीसी की आंसर की देखें

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से आयोजित हुई एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 2025 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी आज 1 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है. आंसर की को परीक्षार्थी पंजीकरण संख्या व जन्म तिथि की मदद से चेक कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

RRB NTPC Answer Key 2025 Direct Link

आरआरबी एनटीपीसी की सबसे तेज अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel जॉइन करें- Join Now

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 की ऑफिसियल आंसर की को अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी किया गया है. आंसर की पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह 1 से 6 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. प्रत्येक आपत्ति दर्ज करानें के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

RRB NTPC Answer Key 2025 Kaise Dekhe ? How To Check RRB NTPC Answer Key 2025

  1. आरआरबी एनटीपीसी आंसर की 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर अपने जोन पर क्लिक करें.
  3. यहां RRB NTPC Graduate Level Answer Key 2025 Link पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि व कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  5. अब Response Sheet पर क्लिक कर Here पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर आरआरबी एनटीपीसी आंसर की 2025 ओपन हो जाएगी.

RRB NTPC Exam 2025 Schedule

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2025 ग्रेजुएशन लेवल का 5 से 24 जून 2025 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में हुआ था. कुल 16 दिन तक चला यह एग्जाम प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में हुआ था. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 09.00 बजे से 10.30 बजे तक का रहा था. इस शिफ्ट के लिए सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 07.30 बजे का तथा गेट क्लोजिंग टाइम सुबह 08.30 बजे का था.

वहीं सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 12.45 बजे से 2.15 बजे तक का रहा था. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11.15 बजे और गेट क्लोजिंग टाइम दोपहर 12.15 बजे का था. इसके अलावा थर्ड शिफ्ट का समय दोपहर 4.30 बजे से 6.00 बजे तक का था. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 3.00 बजे व गेट क्लोजिंग टाइम दोपहर 4.00 बजे का था.

Exam Schedule
Shift Exam Time Reporting Time
1st Shift 09:00 AM To 10:30 PM 07:30 AM
2nd Shift 12:45 PM To 02:15 PM 11:15 AM
3rd Shift 04:30 PM To 06:00 03:00 PM

RRB NTPC Graduation Level Recruitment 2025 Exam Pattern

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती में कुल दो परीक्षा- सीबीटी 1 & 2 होगी. सीबीटी-1 में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे. इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न, मैथमेटिक्स के 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 प्रश्न होंगे. सीबीटी-1 के पेपर को हल करने हेतु कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. सीबीटी-1 में नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Online
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
CBT-1 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Awareness 40 40
Mathematics 30 30
General Intelligence and Reasoning 30 30
Total 100 100

सीबीटी-2 में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि 120 मार्क्स के होंगे. इसमें जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न होंगे. वहीं मैथमेटिक्स और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35-35 प्रश्न होंगे. सीबीटी-2 के पेपर को हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा. वहीं नेगेटिव मार्किंग सीबीटी-2 में 1/3 मार्क्स को होगी.

  • Exam Mode: Online
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
CBT-2 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Awareness 30 30
Mathematics 35 35
General Intelligence and Reasoning 35 35
Total 120 120

RRB NTPC Graduation Level Recruitment 2025 Details

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती 2025 के जरिए कुल 8113 पदों को भरा जाएगा. इसमें चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 732 पद है.

RRB NTPC Graduation Level Recruitment 2025
Post Name No. of Post
Chief Commercial cum Ticket Supervisor 1736
Station Master 994
Goods Train Manager 3144
Junior Account Assistant cum Typist 1507
Senior Clerk cum Typist 732
Total 8113

RRB NTPC Graduation Level Recruitment 2025 Selection Process

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी-1 और द्वितीय चरण में सीबीटी-2 होगी. वहीं थर्ड स्टेज में सीबीएटी (कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट), टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

  • Stage-I: CBT-1
  • Stage-II: CBT-2
  • Stage-III: CBAT, Skill Test And Document Verification

RRB NTPC Answer Key 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-09-2024
Application Last Date 20-10-2024
Correction Date 23 To 30 October 2024
Exam Date 05 To 24 June 2025
Application Status Release Date 14-05-2025
City Intimation Slip Release Date 26-05-2025
Admit Card Release Date 01-06-2025
Answer Key Release Date 01-07-2025

RRB NTPC Answer Key 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Application Status Click Here
City Intimation Slip Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About RRB NTPC Answer Key 2025

Q. आरआरबी एनटीपीसी आंसर की 2025 कब आएगी ?

Ans. आरआरबी एनटीपीसी आंसर की आज 1 जुलाई 2025 को आ गई है.

Q. आरआरबी एनटीपीसी आंसर की 2025 कैसे देखें ?

Ans. आरआरबी एनटीपीसी आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment