JAC 11th Result 2025 Link: यहां से झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट देखें

JAC 11th Result 2025: झारखंड अकादमिक काउंसिल द्वारा आयोजित हुई झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. झारखंड बोर्ड द्वारा 11वीं कक्षा का रिजल्ट आज 1 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

JAC 11th Result 2025 Direct Link

झारखंड बोर्ड की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

झारखंड बोर्ड 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जैक की ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जारी हुआ है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट रोल कोड व रोल नंबर से चेक कर सकते है. विद्यार्थियों को रोल कोड व रोल नंबर अपने एडमिट कार्ड से प्राप्त होंगे.

आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा 20, 21 और 22 मई 2025 को हुई थी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 10.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक था. वहीं सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक का था.

झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा में इस साल कुल 4.10 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत है. 11वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जैक द्वारा ग्रेडिंग में जारी किया जाता है, अर्थात् विद्यार्थियों को ग्रेड में अंक मिलते है.

यदि कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो वह रि-चेकिंग तथा रिवोल्यूशन का सहारा ले सकता है, री-चेकिंग प्रक्रिया में विद्यार्थी की कॉपी दुबारा जांची जाती है, इसके लिए स्टूडेंट को प्रत्येक कॉपी हेतु निर्धारित शुल्क अदा करना होता है. वहीं रिवोल्यूशन की प्रक्रिया में विद्यार्थी को कॉपी में दिए गए अंको की पुनर्गणना की जाती है.

JAC 11th Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check JAC 11th Result 2025

  1. झारखंड बोर्ड 11वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Results का विकल्प चुनें.
  3. उसके बाद Results of Examination – 2025 सेक्शन में Results of Class XI Annual Examination – 2025 पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में रोल कोड, रोल नंबर व कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  5. स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

JAC 11th Result 2025 Grading System

झारखंड 11वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यार्थियों को मार्क्स की जगह ग्रेड मिलते है. स्टूडेंट्स को 11वीं के रिजल्ट में ग्रेड A+, A, B, C और D ग्रेड दिया जाता है. ग्रेड-A+ प्राप्त होने पर विद्यार्थी के अंक 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा होते है. वहीं ग्रेड-A के लिए अंक 60 से 80 प्रतिशत के बीच होते है.

इसके अलावा ग्रेड-B हेतु मार्क्स 45 से 60 प्रतिशत के बीच रहते है. वहीं ग्रेड-C हेतु अंक 33 से 45 प्रतिशत के बीच होते है. ग्रेड-D प्राप्त होने पर अंक 33 प्रतिशत से नीचे होते है, अर्थात् ग्रेड-D ऑवरऑल प्राप्त होने पर विद्यार्थी फैल हो जाता है, तथा एक या दो विषय ग्रेड-D हासिल होने पर सप्लीमेंट्री आती है.

JAC 11th Grading System 2025
Grade Marks In Percentage
A+ 80% And Above
A 60% to Less To Then 80%
B 45% to Less To Then 60%
C 33% to Less To Then 45%
D Below 33%

JAC 11th Result 2025 Important Dates

Important Dates
Exam Date 20 To 22 May 2025
Result Release Date 01-07-2025

JAC 11th Result 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About JAC 11th Result 2025

Q. झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans. झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट आज 1 जुलाई 2025 को आ गया है.

Q. झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट 2025 कैसे देखें ?

Ans. झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment