RPSC JLO Result 2023 Out: यहां से आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर का रिजल्ट देखें

RPSC Jr. Legal Officer Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा (Rajasthan JLO Exam) के रिजल्ट (RPSC JLO Result) का इतंजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आरपीएससी ने जूनियर लीगल ऑफिसर का परिणाम (RPSC Junior Legal Officer Result) आज 30 नवंबर 2023 को जारी कर दिया है. रिजल्ट (Junior Legal Officer Result) आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट (RPSC Officer Website)- rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है. जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे है, वह अपना रिजल्ट (JLO Result) रोल नंबर के जरिए देख सकते है. आरपीएससी ने जेएलओ का रिजल्ट पीडीएफ में रिलीज किया है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (RPSC JLO Result Link) दे दिया है.

RPSC JLO Result 2023 Direct Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) की परीक्षा (RPSC Junior Legal Officer Exam) 4 और 5 अक्टूबर 2023 को आयोजित की थी. प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में एग्जाम (JLO Exam) संचालित हुआ था. पहली पारी (1st Shift) का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट (2nd Shift) का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित था.

आरपीएससी, जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती (RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023) के जरिए कुल 140 पदों को भरेगा. इसमें नॉन-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 134 पद और टीएसपी (TSP) क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए 06 पद है. टीएसपी क्षेत्र में जनरल (UR-Un Reserved) के लिए 49 पद है. वहीं ईडब्ल्यूएस (EWS- Economically Weaker Section) के लिए 14 पद आरक्षित है. तो ओबीसी (OBC- Other Backward Classes) हेतु 28 पद है. एमबीसी (Most Backward Classes) वर्ग के लिए भी 06 पद है. इसके अतिरिक्त एससी (Scheduled Caste) के लिए 21 पद और एसटी (Scheduled Tribes) के लिए 16 पद है.

नॉन-टीएसपी एरिया में जनरल (अन-रिजर्व) के लिए केवल 1 पद है, तो एसटी हेतु 5 पद है. इस प्रकार कुल 140 पदों का विवरण है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी (RPSC Junior Legal Officer Salary) प्रति माह पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत देय होगी.

RPSC JLO Recruitment 2023
Category Non-TSP TSP
UR 49 01
EWS 14 --
OBC 28 --
MBC 06 --
SC 21 --
ST 16 05
Total 134 06
Grand Total 140 Posts

RPSC JLO Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check RPSC JLO Result 2023)

  1. RPSC JLO Result 2023 Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर News And Events सेक्शन के JLO Result & Cut Off पर प्रेस करें.
  3. स्क्रीन पर JLO Result PDF ओपन हो जाएगी.
  4. RPSC JLO Result PDF में अपने रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख लें.

RPSC JLO Recruitment 2023 Selection Process

जूनियर लीगल ऑफिसर की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल होंगे. साक्षात्कार (इंटरव्यू) के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर कैंडिडेट का जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर चयन होगा.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Interview

RPSC JLO Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-07-2023
Application Last Date 09-08-2023
Exam Date 04-05 November 2023
Exam City Release Date 28-10-2023
Admit Card Release Date 01-11-2023
Answer Key Release Date 06-11-2023
Result Release Date 30-11-2023

RPSC JLO Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC JLO Result 2023

Q. RPSC JLO Result 2023 Kab Aayega?

Ans. RPSC JLO Result आज 30 नवंबर को रिलीज हो गया है.

Q. RPSC JLO Result Kaise Dekhe?

Ans. JLO Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment