REET Answer Key 2022 | REET Answer Key Kaise Download Kare | How to Download REET 2022 Answer Key

REET 2022 Answer Key Download : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित REET 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते है. आरबीएसई द्वारा फर्स्ट शिफ्ट में आयोजित रीट लेवल-1 और सेकंड, थर्ड एवं फोर्थ शिफ्ट में हुए लेवल-2 एग्जाम के प्रश्न पत्रों की आंसर-की अपलोड की गई है.  

REET Answer Key Kaise Download Kare (How to Download REET Answer Key 2022)

  1. REET Answer Key डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- reetbser2022.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘Click to view Answer Key‘ पर क्लिक करें.
  3. अब अपनी शिफ्ट को चुने और Click to View के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  4. REET Answer Key 2022 डाउनलोड हो जाएगी.

REET Answer Key 2022 Direct Link-

REET Level 1 (Shift 1) : Click Here

REET Level 2 (Shift 2) : Click Here

REET Level 2 (Shift 3) : Click Here

REET Level 2 (Shift 4) : Click Here

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था. 23 जुलाई को पहली पारी में लेवल-1 का पेपर हुआ था. इसके बाद तीनों पारियों में लेवल-2 का पेपर हुआ था. रीट लेवल-1 के लिए कुल 4,01,320 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

रीट लेवल-2 के लिए 12,92,380 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसमें से लेवल-2 की परीक्षा में 11,52,802 अभ्यर्थी बैठे. इस परीक्षा में करीब 1 लाख 39 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. रीट लेवल-1 की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक (प्राथमिक स्तर) के लिए थी, जबकि रीट लेवल-2 की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक (उच्च प्राथमिक) के लिए आयोजित की गई थी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment