REET Answer Key 2022 Download: रीट आंसर-की यहां से डाउनलोड करें.

REET Paper Answer Key 2022 PDF Download: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) की आंसर-की 18 अगस्त को जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल-1 और रीट लेवल-2 की परीक्षा दी थी. वे REET Level 1 answer key और REET Level 2 answer key राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट-reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रीट के एग्जाम इस बार 4 शिफ्टों में करवाए गए थे. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने सभी चार शिफ्ट की अलग-अलग आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की है. हमने रीट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दे दिया है.

REET Exam-Shift Answer Key
REET Level 1 (I Shift) Click To View
REET Level 2 (II Shift) Click To View
REET Level 2 (III Shift) Click To View
REET Level 2 (iV Shift) Click To View

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा रीट-2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया था. जिसमें रीट लेवल-1 की परीक्षा 23 जुलाई को पहली पारी में आयोजित हुई थी, जबकि रीट लेवल-2 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दूसरी, तीसरी एवं चौथी पारी में करवाई गई थी. रीट लेवल-1 का एग्जाम पहली से पाचवीं कक्षा के लिए था, जबकि छठी से आठवीं के लिए रीट लेवल-2 का एग्जाम हुआ था.

इस बार रीट लेवल-1 की परीक्षा के लिए 4 लाख 1 हजार 320  अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था. वहीं रीट लेवल-2 की परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 92 हजार 380 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. दोनों लेवल-1 और लेवल-2 में 15 लाख के करीब अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

REET Answer Key Kaise Dekhe (How to Download REET Answer Key 2022 PDF)-

  • REET Answer Key 2022 Download करने के लिए सबसे पहले आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट-reetbser2022.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Click to view Answer Key’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रीट एग्जाम शिफ्ट के अनुसार आंसर-की डाउनलोड करने हेतु Click to View पर क्लिक कर दें.
  • यहां करते ही REET Answer Key PDF Download हो जाएगी.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment