REET Admit Card 2022: रीट का एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | reetbser2022.in का सीधा लिंक

REET Admit Card 2022 Download Link: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam) के लिए रीट एडमिट कार्ड 2022 (REET Admit Card) जल्द ही जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी रीट का प्रवेश पत्र (REET Exam Admit Card 2022) आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

आरबीएसई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को करने जा रहा है. यह रीट की परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी.

आरबीएस ने जारी की रीट एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप-

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट प्रवेश पत्र जारी करने से पहले रीट एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप का लिंक जारी किया है. अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक से REET Exam City Check (Download) कर सकते हैं.

↠ REET Exam Centre City Link – Click Here

रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download Reet Admit card 2022)-

परीक्षार्थी रीट एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करें.

  • रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-reetbser2022.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर ‘Print Admit Card For REET-2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Name, Date of Birth आदि पूछी गई जानकारी दर्ज करें.
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालकर ‘Next’ के बटन पर क्लिक कर दें.
  • यहां करते ही रीट एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
  • परीक्षार्थी ध्यान रखें कि रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने बाद इसकी प्रिंट कॉपी जरुर निकाल लें.

आरबीएसई ने ट्वीट के जरिए दी रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने की सूचना-

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके रीट के एडमिट कार्ड जारी करने की पोस्ट साझा की.

16 लाख के करीब अभ्यर्थी देंगे रीट की परीक्षा-

आपको बता दें कि इस बार रीट एग्जाम 2022 के लिए कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. रीट परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर होंगे. पहला पेपर देने वाले अभ्यर्थी अपर प्राइमरी स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य होंगे, वहीं दूसरा पेपर देने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में कक्षा पहली से पाचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के पात्र होंगे.

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | reet admit card 2022 name wise kaise download kare | reet admit card 2022 name wise | reet ka admit card kaise download kare | reet admit card 2022 name wise | reet admit card 2022 name wise kaise download kare | reet admit card name se kaise download kare | reet 2022 ka admit card | reet 2022 ka admit card kab aayega | reet 2022 ka admit card download | reet 2022 ka admit card download kaise kare | reet 2022 ka admit card kaise check kare | reet ka admit card kaise nikale

Share to Your Friends Also

Leave a Comment