REET 2022 Guidelines: रीट परीक्षा से पहले परीक्षार्थी जान लें ये नए नियम, वरना रह जाएंगे वंचित

REET BSER 2022 in Hindi: राजस्थान बोर्ड 23-24 जुलाई को रीट की परीक्षा कराने जा रहा है, ऐसे में रीट एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा 2022 के निर्देश पहले से ही देख लेने चाहिए. क्योंकि आरबीएसई ने रीट 2022 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें कुछ नियमों में बदलाव किया गया हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अब रीट परीक्षार्थियों लिए कुछ कड़क नियम बना दिए है तो, कुछ नियमों में छूट प्रदान की है.

Rajasthan REET 2022: आरबीएसई की संशोधित गाइडलाइन में खासकर रिपोर्टिंग टाइम में परिवर्तन किया गया है. रीट परीक्षार्थियों को अब परीक्षा केंद्र में आधे घंटे की बजाय एक घंटे पहले प्रवेश करना होगा. यानी कि जिन परीक्षार्थियों की फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से परीक्षा शुरू होनी है, तो उन्हें सुबह 9.00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं जिनकी सेकंड शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से रीट परीक्षा होनी है, उनको 2.00 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

BSER REET Admit Card: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट एग्जाम का एडमिट कार्ड 20 जुलाई को आज शाम 4.00 बजे जारी कर दिया है. हमने रीट एडमिट कार्ड की वेबसाइट- reetbser2022.in का लिंक यहां दिया है. परीक्षार्थी रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र/REET Admit Card 2022 Download इस लिंक से कर सकेंगे.

REET Admit Card Direct Link

Rajasthan REET Exam: रीट परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन

  • परीक्षार्थी  को हाफ बाजू का ही शर्ट या टी-शर्ट पहनकर परीक्षा देने जाना होगा. अगर किसी के फुल बाजू का शर्ट या टी-शर्ट पहना होगा तो, उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने पास मोबाइल, ब्लूटूथ जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रख सकेगा. ऐसी कोई डिवाइस पाई जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
  • शूज-जुराब पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों एग्जाम रूम में एंट्री नहीं दी जाएगी, इसीलिए परीक्षार्थी हील्स वाले सैंडल या चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • परीक्षार्थी को हाथ की घड़ी, ब्रांसलेट, कंगन, अंगूठी, गले की चेन, हार, लॉकेट, कान के टॉप्स, झुमके, पायल आदि ज्वैलरी पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षा के दौरान जेब में पर्स या किसी तरह की डायरी नहीं होनी चाहिए.
  • परीक्षा केंद्र में लेगिंग पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

REET BSER 2022: रीट परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री में परिवहन की सुविधा

राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षार्थियों के लिए 6 दिन तक नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है. परीक्षार्थी यह नि:शुल्क यात्रा परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद तक कर पाएंगे. बता दें कि परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट बसें भी लगा सकती हैं.

REET Exam Admit Card 2022: रीट का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

REET Admit Card 2022 Release Date: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा रीट का प्रवेश पत्र/ REET Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है. रीट का एडमिट कार्ड बीएसईआर की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आप रीट का एडमिट कार्ड 2022 आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट-reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. रीट प्रवेश पत्र 2022 का डायरेक्ट लिंक हमने ऊपर दे दिया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment