UP Polytechnic Result: यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट 2022 यहां से चेक करें

JEECUP Result 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट (UP Polytechnic Result 2022) आज 18 जुलाई को जारी कर दिया गया है. जेईईसीयूपी के अधिकारिक आदेश के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट आज शाम को घोषित होना था. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट JEECUP की ऑफिसियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

👉🏽 UP Polytechnic Result 2022 Direct Link

UP Polytechnic Result 2022 Kaise Dekhe (How To Check UP Polytechnic Result)-

  1. यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको JEECUP की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
  2. उसके बाद होम पेज पर Candidate Activity Board सेक्शन में ‘Download Rank Card of JEECUP 2022’  के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब यहां Application Number, Date Of Birth और Security Pin (Captcha) भरें.
  4. यह पूरी जानकारी भरने के बाद ‘Sign In’ के बटन पर क्लिक कर दें
  5. साइन इन पर क्लिक करते ही UP Polytechnic Exam Result 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे प्रिंट पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल जेईईसीयूपी ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित करवाई थी. कुल 1,47,673 ने अभ्यर्थियों ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की दी थी. अभ्यर्थी अपना स्‍कोरकार्ड प्रिंटआउट कर लें. यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2022 में क्‍वालिफाई होने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अपना फॉर्म भर सकेंगे.

up polytechnic result kaise dekhen | up polytechnic result kaise check karen | up polytechnic ka result kaise dekhe | jeecup result 2022 up | up polytechnic exam result 2022 | यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट कैसे देखें | यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट कैसे चेक करें | jeecup result kaise dekhen | यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट कैसे देखें |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment