Rajasthan School Reopening Date 2021: राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Rajasthan School Reopening: प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है. राज्य में कोरोनाकाल में ठप्प हुई शिक्षण व्यवस्था पुन: 1 सितंबर 2021 से बहाल हो जाएगी.

बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने गुरुवार को छात्रहितों में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 1 सितंबर 2021 से सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक फिलहाल कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल 50 फीसदी के क्षमता के साथ खुलेंगे.

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि इस दौरान सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति मिलेगी शेष 50 फीसदी विद्यार्थी दूसरे शिफ्ट में स्कूल आएंगे. हालांकि इसके बारे में जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘कोरोना की वजह से बंद हुए विद्यालयों को अब राज्य सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को 1 सितंबर से खोला जाएगा.’

https://twitter.com/rajeduofficial/status/1425834327502311441

शिक्षण संस्थाओं को इन शर्तों की करनी होगी पालना-

  • स्कूल-कॉलेज के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन का पहली डोज कम 14 दिन पहले लगी होनी चाहिए.
  • कोचिंग संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य है. 
  • नियमित कक्षाओं के अध्ययन हेतु छात्रों की बैठक व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि प्रत्येक कक्ष में छात्रों की उपस्थिति कक्ष की क्षमता के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो.
  • स्कूल-कॉलेज की तरह कोचिंग संस्थानों को भी 50 फीसदी बैठक क्षमता के साथ संचालित करने होंगे.
  • शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए छात्र को अपने माता-पिता या फिर अभिभावक से लिखित अनुमति लेनी अनिवार्य है.
  • अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहता है, तो उस पर स्कूल द्वारा किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा.
  • विद्यार्थियों और स्टाफ के आवागमन हेतु संचालित स्कूल बस/कैब आदि वाहन में बैठक क्षमता 50 फीसदी रखनी होगी.
  • शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.
  • शिक्षण संस्थानों में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा और साथ ही स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था रखनी होगी.
  • सभी को दो गज की दूरी का विशेष ख्याल रखना जरुरी है.
  • रोजाना संपर्क में आने वाली वस्तुओं का प्रतिदिन सेनेटाइजेशन किया जाएगा।
  • यदि किसी कक्षा में छात्र के कोरोना लक्षण दिखे तो उस कक्षा को दस दिनों के लिए बंद करना जरुरी होगा.
rajasthan-school-reopening-date-2021-Order
Share to Your Friends Also

Leave a Comment