Rajasthan PTET Result 2021: आज नहीं जारी होगा पीटीईटी 2021 का रिजल्ट

Rajasthan PTET Result 2021: राजस्‍थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्‍ट (PTET 2021) का रिजल्‍ट आज रविवार को जारी नहीं होगा. पीटीईटी समन्वयक कमेटी ने बताया कि 19 सितंबर को जारी किए जाने वाला पीटीईटी 2021 का रिजल्ट तकनीकी कारणों से घोषित नहीं किया जा सका है. रिजल्ट की नई तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि 08 सितंबर, 2021 को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा पीटीईटी का आयोजन किया गया था. प्रदेश के कॉलेजों में 4 वर्षीय BA/BSc BEd पाठ्यक्रम और 2 वर्षीय BEd पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 4 लाख 50 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसका रिजल्ट 19 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे घोषित होने वाला था.

PTET 2021 में शामिल हुए परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट चैक करने के लिए डूंगर कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाना होगा. बता दें कि रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही एग्‍जाम की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थी एग्‍जाम की फाइनल आंसर की भी यहां चेक कर सकेंगे.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-

>> सबसे पहले अभ्यर्थी डूंगर कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetraj2021.com पर जाएं.

>> जहां वेबसाइट ओपन हो जाने पर “Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course” और “Click Here for B.Ed, 2 Year Course” के दो अलग-अलग विकल्प आपके सामने होंगे.

>> अब जिन्हें 4 वर्षीय BA/BSc BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है वे “Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> वहीं जिन्हें 2 वर्षीय BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है वे “Click Here for B.Ed, 2 Year Course” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> इसके बाद PTET Result 2021 के ऑप्शन पर करें और अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद “सबमिट” कर दें.  

>> सबमिट होने के साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. जिसका आप चाहे तो प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment