Railway Group D 2022 : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सिटी यहां से देखे

RRC Group D Exam City: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 17 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रुप डी सीबीटी फेज 1 एग्जाम की सेंटर सिटी और डेट की डिटेल्स जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने वाले हैं वे आरआरबी की वेबसाइट से अभी परीक्षा केंद्र का शहर चेक कर सकते हैं. ग्रुप डी एग्जाम का एडमिट कार्ड बाद में जारी होगा.  

ग्रुप डी सीबीटी फेज 1 परीक्षा 17 से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. 1 लाख 3 हजार पदों पर होने जा रही इस रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है.

Railway Group D Exam City & Date Kaise Dekhe (How to Check RRC Group D City Intimation)

  • रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा तिथि व शहर चेक करने के लिए सबसे पहले rrb.digialm.com पर जाएं.
  • अब पंजीकरण संख्या (Registration Number) और पासवर्ड (Password) डालकर Login के बटन पर क्लिक करें.
  • Login पर क्लिक करते ही City Intimation ओपन हो जाएगा, यहां परीक्षा शहर व परीक्षा तिथि चेक कर ले.

रेलवे ग्रुप डी प्रवेश पत्र कब आएगा (RRC Group D Admit Card 2022 Release Date)

रेलवे ग्रुप डी द्वारा 5 अगस्त को जारी अधिकारिक नोटिस के अनुसार एडमिट कार्ड फेज 1 एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. ऑफिसियल नोटिस की मानें तो 13 अगस्त को आप फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

Questions about RRC Group D Exam 2022

सवाल : रेलवे ग्रुप डी फेज 1 का एग्जाम कब होगा?

जवाब : ग्रुप डी फेज 1 एग्जाम 17 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.

सवाल : रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड कब आएगा?

जवाब : फेज 1 का एडमिट कार्ड 13 अगस्त को जारी किया जाएगा.

सवाल : रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी क्यों नहीं दिख रही है?

जवाब : अब तक केवल फेज 1 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी हुई है, अगले फेज की सिटी स्लिप बाद में जारी की जाएगी.

More Questions about Railway Group D Exam 2022

Q. Why Dear Candidates, You are not scheduled in this phase, please wait for further communication is showing

Ans. Because RRC released admit card for phase 1 only. For other phases exam city will be released soon.

Q. When will be RRC Group D Admit Card Released?

Ans. RRC Group D Admit Card will be released on 13th August 2022.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment