ICAI CA Foundation Result 2022: CA Foundation Result Kaise Dekhe | How To Check CA Foundation Result

CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए फाउंडेशन (CA Foundation June 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICAI ने आज 10 अगस्त, बुधवार को 9.30 बजे CA Foundation का परिणाम घोषित किया है. सीए फाउंडेशन जून 2022 में कुल 25.28 फीसदी कैंडिडेट्स पास हुए हैं. अभ्यर्थी सीए फाउंडेशन जून 2022 का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर चेक कर सकते हैं.

बता दें कि सीए फाउंडेशन जून 2022 परीक्षा 24 से 30 जून तक आयोजित की गई थी, वहीं असम में बाढ़ के कारण जुलाई माह में परीक्षा करवाई गई थी. सीए फाउंडेशन रिजल्ट से पहले सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट क्रमश: 15 और 21 जुलाई को जारी किया गया था. अब सीए फाउंडेशन अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार भी आज खत्म हो गया है.

CA Foundation June 2022 Result Kaise Nikale (How To Check CA Foundation June 2022 Result)

  1. सीए फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  2. अब ‘Foundation June 2022’ पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Roll Number, Pin Number, Registration Number और Captcha Code डालकर ‘Submit‘ करें.
  4. Submit करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  5. Print के बटन पर क्लिक कर Score Card को डाउनलोड कर लें.

CA Foundation June 2022 Merit List Kaise Dekhe (How To Check CA Foundation June 2022 Merit List)

  1. मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  2. अब ‘Foundation June 2022’ पर क्लिक करें.
  3. यहां पर रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करें.
  4. Submit पर क्लिक करते ही मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी.

CA Foundation Passing Marks (CA Foundation Passing Percentage 2022)

सीए फाउंडेशन जून 2022 में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 40% मार्क्स आने चाहिए. वहीं अभ्यर्थी के कुल 50% मार्क्स सभी विषय में होने चाहिए, तभी अभ्यर्थी सीए फाउंडेशन में उत्तीर्ण माना जाएगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment