Punjab Board 8th Class Result 2023: पंजाब बोर्ड आठवीं का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Punjab Board 8th Class Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आठवीं कक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल, शनिवार को जारी कर दिया है. पंजाब बोर्ड आठवीं का रिजल्ट (PSEB 8th Class Result 2023) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए हमने रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. छात्र अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

PSEB 8th Result 2023 Direct link

पंजाब बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 98 हजार 127 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें छात्रों की संख्या 1 लाख 56 हजार 491 थी. वहीं परीक्षा में 1 लाख 41 हजार 630 छात्राएं शामिल हुई थीं.

PSEB 8th Result Pass Percentage: इस साल पीएसईबी आठवीं बोर्ड का रिजल्ट कुल 91.01 प्रतिशत रहा है, जिसमें 152433 छात्र पास हुए यानी 91.47 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे. वहीं 139767 छात्राएं परीक्षा में पास हुई है, जिनका पास प्रतिशत 98.68 फीसदी रहा.

Punjab Board 8th Class Result Kaise Check Kare? (How to Check PSEB 8th Result 2023

  • PSEB 8th Result Check करने के लिए सबसे पहले पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं.
  • उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ‘Results’ का ऑप्शन चुनें.
  • अब अपना रोल नंबर/नाम डालकर ‘Find Result‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • Punjab 8th Board Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment