MP Patwari Answer Key 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें एमपी पटवारी की आंसर की | MP Patwari Answer Key Link

MP Patwari Exam Answer Key 2023: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी आज 28 अप्रैल 2023 को जारी कर दी गई है. MP Patwari Official Answer Key भर्ती मंडल की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुई है. परीक्षार्थी अपनी आंसर की रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमने एमपी पटवारी आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

MP Patwari Answer Key 2023 Direct Link

MP Patwari Cut Off 2023 Direct Link

एमपी पटवारी की ऑफिसियल आंसर की पर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह 50 रुपए प्रति आपत्ति के लिए अदा करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 मई 2023 निर्धारित की गई है. भर्ती मंडल ने बताया है कि 1 मई 2023 के बाद कोई भी अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति दर्ज नही करा सकता है.

मध्य प्रदेश पटवारी एग्जाम का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया गया था. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 12.79 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. परीक्षा राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में हुई थी. इसके लिए कुल 78 एग्जाम सेंटर गठित किए गए थे. परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉड को तैनात किया गया था, वहीं सीसीटीवी के जरिए भी सेंटर पर निगरानी रखी गई थी.

परीक्षा प्रत्येक दिन 2 पारी में संचालित हुई थी. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक था. पेपर 200 अंक का था, जिसमे 100 मार्क्स के सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और गणित के सवाल थे, जबकि 100 मार्क्स के सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन के प्रश्न थे.

MP Patwari Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check MP Patwari Answer Key 2023)

  1. MP Patwari Answer Key Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. अब English या Hindi को सेलेक्ट कर MP Patwari Answer Key पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में MP Patwari पर प्रेस करें.
  4. अब रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर Login का बटन दबाएं.
  5. स्क्रीन पर MP Patwari Official Answer Key ओपन हो जाएगी.

MP Patwari & Other Post Vacancy 2023 Details

समूह-2 उपसमूह-4 के अंतर्गत निकाली गई भर्ती में पटवारी की कुल 6755 रिक्तियों को भरा जाना स्वीकृत किया गया है. इसके अतिरिक्त अनुवादक के 20, सहायक ग्रंथपाल के 10, ग्रंथालय सहायक के 2, सहायक संपरीक्षक के 204, सहायक जनसंपर्क अधिकारी के 24, प्रचार सहायक ग्रेड 2 के 6, कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 49, स्टेनोटाइपिस्ट के 12, परिवीक्षा अधिकारी के 6, सिलाई प्रशिक्षक के 2, प्रशिक्षक के 16, निर्देशक के 4, शिक्षक के 39, पर्यवेक्षक के 2, हाउस मास्टर के 3, सांख्यिकीय अन्वेषक के 88, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 10, कार्यक्रम अधिकारी के 3, कार्यक्रम सहायक के 1, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी के 21, संरक्षण अधिकारी के 38, आंकड़ा विश्लेषक के 25, लेखाकार के 21, सामाजिक कार्यकर्ता के 41 और परामर्शदाता के 22 पद सहित कई अन्य पद हैं. कुल 9 हजार 73 पद भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं.

MP Patwari & Other Post Vacancy 2023 Detail
Post Name Direct Vacancies Backlog Vacancies Samvida Vacancies
Patwari 6755 -- --
Translator 15 -- 05
Assistant Librarian 10 -- --
Library Assistant 02 -- --
Assistant Auditor 149 55 --
Assistant Public Relations Officer 24 -- --
Publicity Assistant Grade-2 06 -- --
Junior Assistant Cum Data Entry Operator 07 -- 42
Stenotypist 08 04 --
Typist 02 --
Probation Officer 05 01 --
Sewing Instructor 02 -- --
Instructor 10 06 --
Director 04 -- --
Teacher 06 02 --
Teacher for Visual Impairment 12 -- --
Teacher for Hearing Impairment 11 -- --
Teacher for Mentally Retarded Children 02 -- --
Upper Class Teacher 06 -- --
Supervisor 02 -- --
House Master 01 03 --
Statistical Investigator 62 26 --
Data Entry Operator 03 -- 04
Senior Data Entry Operator 01 -- --
Data Entry Operator cum Registration Clerk 02 -- --
Program Officer -- -- 03
Program Assistant -- -- 01
Law cum Probation Officer -- 21 --
Protection Officer Institutional Care -- 16 --
Protection Officer Non Institutional -- 22 --
Data Analyst -- 09 16
Accountant -- 14 07
Social Worker -- 39 02
Consultant -- 18 04
Assistant Law Officer 02 -- --
Revenue Inspector 31 -- --
Auxiliary Community Development Organization 17 -- --
Cashier 03 -- --
Assistant Sports Officer 10 -- --
Assistant Town Planner 18 -- --
Assistant Anti-Encroachment Officer 68 -- --
Assistant Revenue Officer 05 -- --
Assistant Sanitary Officer 05 -- --
Assistant Transport & Traffic Manager Officer 19 -- --
Assistant Fire Officer 10 -- --
Researcher 01 01 --
Statistics Clerk 03 -- --
Legal Assistant 01 -- --
Rural Extension Supervisor 14 02 --
Junior Marketing Supervisor 28 -- --
Junior Rural Extension Supervisor 51 -- --
Dispatch Clerk 29 -- --
Assistant Manager 95 10 --
Assistant Grade 1 07 -- --
Assistant Grade 3 09 -- --
Assistant -- 14 --
Junior Assistant -- 29 --
Circle Coordinator 11 06 --
Investigator 04 -- --
Overall Social Security Extension Officer 56 -- --
Junior Accountant 02 -- --
Stenographer 08 -- --
Field Assistant 17 28 --
Labour Sub Inspector 07 01 --
Social Guide 01 -- --
Assistant Extension Development Officer 1019 -- --
Total 8661 328 84
9073 Posts

MP Patwari Vacancy 2023 Details

मध्य प्रदेश पटवारी में अनारक्षित 2102 पद है, जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 556, ओबीसी के लिए 1503, एससी के लिए 862 और एसटी के लिए 1722 पद आरक्षित हैं.

MP Patwari Vacancy 2023 (Category Wise)
UR 2102
EWS 566
OBC 1503
SC 862
ST 1722
Total 6755

MP Patwari 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 05-01-2023
Application Last Date 23-01-2023
Exam Date 15 March to 26 April 2023
Exam Date & Time Details Release Date 05-03-2023
Exam City Release Date 7 Days Before Exam
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 28-04-2023
Final Answer Key Release Date 30-06-2023
Result Release Date 30-06-2023
Revised Result Release 10-07-2023

MP Patwari 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Download Click Here
Result Click Here
Cut Off Click Here
Final Answer Key Click Here
Revised Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment