PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Link: यहां से पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी की आंसर की देखें

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023: पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL- Power Grid Corporation Of India Limited) द्वारा आयोजित की गई डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल की भर्ती परीक्षा (PGCIL Diploma Trainee Exam) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी (PGCIL Diploma Trainee Official Answer Key 2023) को लेकर अच्छी खबर है. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा डिप्लोमा ट्रेनी एग्जाम की ऑफिसियल उत्तर कुंजी (PGCIL DT Answer Key 2023) आज 8 दिसंबर 2023 को जारी कर दी गई है. ऑफिसियल आंसर की (PGCIL Answer Key) भर्ती बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट- powergrid.in पर रिलीज की है. उम्मीदवार अपनी आंसर की (PGCIL Answer Key 2023) रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (PGCIL Answer Key Download) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए आंसर की रिलीज (PGCIL Answer Key 2023 Released) होने के बाद हमनें नीचे चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Direct Link

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की डिप्लोमा ट्रेनी परीक्षा की आंसर की (PGCIL DT Answer Key) में प्रश्न-पत्र होगा. प्रश्न-पत्र के साथ उत्तर कुंजी (PGCIL Diploma Trainee Answer Key) में आपके द्वारा चुना गया प्रश्न का उत्तर तथा भर्ती बोर्ड द्वारा सही किया गया प्रश्न का जवाब होगा. उत्तर कुंजी (PGCIL 2023 Answer Key) में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, सेंटर नेम, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम (शिफ्ट) और एग्जाम नेम भी अंकित रहेगा.

पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी 2023 की आंसर की (Power Grid Diploma Trainee Answer Key) पर परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आपत्ति भी दर्ज करा सकते है. आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा उत्तर कुंजी (Power Grid Diploma Trainee Answer Key 2023) पर 8 व 9 दिसंबर 2023 तक रहेगी यानि दो दिन आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आंसर की पर ऑब्जेक्शन (PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Objection) दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न या उत्तर के लिए निर्धारित शुल्क अदा करना होगा. आपत्तियों का निस्तारण हो जाने के पश्चात भर्ती बोर्ड फाइनल आंसर की (PGCIL Final Answer Key) जारी करेगा. यदि किसी कैंडिडेट द्वारा प्रश्न या उत्तर पर दर्ज कराई गई आपत्ति पीजीसीआईएल द्वारा स्वीकार्य होती है अर्थात् सही मानी जाती है, तो कैंडिडेट ने आंसर की (Power Grid Answer Key) पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के समय जो शुल्क अदा किया था, वह पुनः उम्मीदवार के खातें में आ जाएगा.

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023)

  1. PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- powergrid.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर PGCIL Answer Key Download करने के लिए Career सेक्शन पर क्लिक कर Recruitment ऑप्शन पर प्रेस करें.
  3. अब PGCIL Diploma Trainee 2023 Answer Key Link पर क्लिक करे.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login कर दें.
  5. अगले पेज में PGCIL Answer Key Check करने के लिए Candidate Response पर प्रेस कर Here पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर PGCIL Exam Answer Key ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करके PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Download कर लें.

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Kab Aayegi ? (PGCIL Diploma Trainee Answer Key Release Date)

पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी (PGCIL Official Answer Key) का इंतजार कर रहे थे, उनका यह इंतजार 8 दिसंबर 2023 को खत्म हो गया है. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अधिकारिक घोषणा उत्तर कुंजी (PGCIL Diploma Trainee Answer Key) जारी करने की तिथि (PGCIL Answer Key Date) की कर दी है. भर्ती बोर्ड ने बताया है कि 8 दिसंबर 2023 को ऑफिसियल आंसर की (Power Grid Answer Key) पीजीसीआईएल की अधिकारिक वेबसाइट (PGCIL Official Website) पर रिलीज (PGCIL Answer Key Released) कर दी गई है.

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023 Details

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 (PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023) के जरिए कुल 425 पदों को भरा जाएगा. 425 पदों में डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के सर्वाधिक पद 344 है. वहीं डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के 68 पद है. इसके अलावा डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 13 पद है.

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023
Post Name No. of Post
DT (Electrical) 344
DT (Civill) 68
DT (Electronics) 13
Total 425

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023 Exam Pattern

पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी एग्जाम 2023 के पेपर में कुल 170 प्रश्न थे, जिसे 2 घंटे की अवधि में अभ्यर्थियों ने हल किया था. प्रश्न-पत्र के पार्ट-1 में टेक्निकल नॉलेज टेस्ट के 120 प्रश्न थे. पार्ट-2 में सुपरवाइजरी एप्टीट्युड टेस्ट के 50 प्रश्न थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहा था. डिप्लोमा ट्रेनी सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंक की थी.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 170
  • Total Marks: 170
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Part 1: Technical Knowledge Test (TKT) 120 120
Part 2: Supervisory Aptitude Test (SAT) 50 50
Total 170 170

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023 Selection Process

डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया पीजीसीआईएल द्वारा 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी मोड में 170 प्रश्नों का रिटन एग्जाम संपन्न हो चुका है. द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होंगे, इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएगी.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: Document Verification & Final Merit List

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-09-2023
Application Last Date 23-09-2023
Exam Date 05-12-2023
Admit Card Release Date 27-11-2023
Answer Key Release Date 08-12-2023

PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023

Q. PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Release Date Kya Hai?

Ans. Power Grid Diploma Trainee Answer Key Date 8 दिसंबर 2023 है.

Q. PGCIL Diploma Trainee Answer Key 2023 Kaise Check Kare?

Ans. PGCIL Diploma Trainee Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- powergrid.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment