Mukhyamantri Mobile Yojana Rajasthan : मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन योजना राजस्थान | राजस्थान में फ्री स्मार्ट फोन कब तक मिलेंगे | फ्री स्मार्ट फोन योजना का फायदा किसे मिलेगा

Rajasthan Free Smartphone Yojana 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2022 के बजट में ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ के तहत महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन लोगों में इस घोषणा को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन हैं कि क्या राजस्थान में सभी महिलाओं को स्मार्ट फोन फ्री में मिलेगा? क्या महिलाओं को स्मार्ट फोन फ्री में प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा? यदि आवेदन करना है तो ऑनलाइन या फिर ऑफ़लाइन?

राजस्थान में महिलाओं को यह स्मार्ट फोन फ्री कब मिलेगा? यदि फ्री स्मार्ट फोन सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा तो फिर Free Smartphone Yojana का लाभ किसे मिलेगा? ऐसे कई सवाल है, जिनके जवाब नहीं मिल रहे. जनता के इन सवालों को ध्यान में रखकर हमने यह आर्टिकल तैयार किया है. इस आर्टिकल में ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ से जुड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी. इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढना होगा.

1.33 करोड़ महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन-

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के लिए पेश किए बजट में ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना से जुड़ी 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देने और इसके साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट भी देने की बात कही है.

फ्री स्मार्ट फोन किसे मिलेगा-

सीएम गहलोत की घोषणा के अनुरूप ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ का लाभ केवल उन परिवारों की महिला मुखियाओं को दिया जाएगा, जिनका नाम चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आता है. यानी जो परिवार चिरंजीवी योजना का लाभ उठा रहे हैं वही परिवार मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना का लाभ उठा सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना-फ्री स्मार्ट फोन योजना के लिए महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए. अन्य राज्य की महिलाएं स्मार्ट फोन लेने के लिए पात्र नहीं होगी. फ्री स्मार्ट फोन का लाभ लेने के लिए महिला के पास जन आधार कार्ड होना जरूरी है. चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवारों की मुखिया महिलाएं ही इस योजना की पात्र होंगी. मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का फायदा उठाने के लिए उस परिवार का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना क्या है-

राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना शुरू करने का उद्देश्य है कि प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन प्रदान कर उन्हें ऑनलाइन सेवा जोड़ना और शिक्षित करना है. मोबाइल फोन के जरिये महिलाएं घर बैठे रोजगार परक कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगी और इसका लाभ उठा सकेंगी.

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्ट फोन के साथ तीन साल के लिए इंटरनेट सुविधा दी जाएगी. इससे महिलाओं को डाटा रिचार्ज कराने की समस्या भी नहीं रहेगी. राज्य सरकार की ओर से फ्री में स्मार्ट फोन दिए जाने से अब राज्य की अधिकतम महिलाएं इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगी. फ्री स्मार्ट फोन के जरिये महिलाओं को घर बैठे ऑनलाइन सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी.

साथ ही फ्री स्मार्ट फोन मिलने पर महिलाओं को स्वरोजगार कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. जिससे वे अपनी रूचि के अनुसार रोजगार कर पाएंगी. साथ ही सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. जिससे वे इसका भरपूर लाभ उठा पाएंगी.

31 मई तक होगा रजिस्ट्रेशन चिरंजीवी योजना के लिए-

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana) में रजिस्ट्रेशन की अंतिम फिर बढ़ा दी गई है. अब इस तिथि को 7 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में आमजन के रूझान को देखते हुए इसमें पुनः और नए पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब प्रदेश के वो सभी सामान्य श्रेणी में आने वाले परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या योजना में जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है. ऐसे सभी परिवार 31 मई 2022 तक 850 रुपये नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जमा करवाकर या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी (SSO ID) से योजना में अपना और अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते हैं.

https://twitter.com/RajCMO/status/1520086687828877314?cxt=HHwWhIC5_b2yt5gqAAAA

चिरंजीवी योजना से क्या लाभ है-

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सभी वर्गों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी वर्गों के परिवारों को एक समान लाभ दिया जाता है. चिरंजीवी योजना से जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा. बता दें कि इस योजना से प्रदेश के बीपीएल परिवार, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार आदि गरीब तबके के परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं रखी गई है. इन श्रेणियों के परिवारों का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए बिलकुल नि:शुल्क रखा गया है.

मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना 2022 | मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना Rajasthan | राजस्थान में स्मार्टफोन कब मिलेगा | फ्री स्मार्ट फोन कब मिलेगा | फ्री स्मार्ट फोन योजना List | pm smartphone yojana 2022 registration| free mobile yojana 2022 rajasthan| rajasthan free mobile yojana | mukhyamantri digital seva yojana 2022 | mukhyamantri mobile yojana rajasthan | muft smartphone yojana suchi |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment