MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Download: यहां से निकालें एमपीटेट वर्ग 1 का प्रवेश पत्र | Varg 1 Admit Card Link

MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Link: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 का एडमिट कार्ड आज 27 फरवरी को रिलीज कर दिया गया हैं. वर्ग 1 टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम से 3 पूर्व ही प्रत्येक अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएगा. अभ्यर्थियों की सहूलियत हेतु हमनें नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Direct Link

एमपीटेट वर्ग 1 की एग्जाम सिटी गत 22 फरवरी को जारी कर दी गई थी. जिन अभ्यर्थियों को अपनी एग्जाम सिटी चेक करनी है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी एग्जाम सिटी देख सकते हैं.

MPTET Varg 1 Exam City 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश हाई स्कूल टेट की परीक्षा 1 मार्च से 11 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में एग्जाम होगा. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के 17 जिलों में एग्जाम सेंटर गठित किए जाएंगे. बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाडा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में भर्ती मंडल एग्जाम सेंटर स्थापित करेगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश भर से 1 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं.

पेपर में कुल 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के 150 अंक के होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट रहेगी. पेपर में नेगेटिव मार्किंग इस बार शामिल नही है. पेपर में 2 भाग होंगे. भाग अ सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा, इसमें 30 प्रश्न रहेंगे. जबकि भाग ब अभ्यर्थी के चयनित विषय के 120 प्रश्न का रहेगा.

MPTET Varg 1 Exam 2023 Guideline

  • डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है.
  • निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
  •  मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी. वहीं ई-आधार नियमपुस्तिका के अनुसार UIDAI द्वारा सत्यापित होने पर ही मान्य होगा.
  • टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्व-हस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है.
  • मण्डल की वेबसाईट  www.esb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है, अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आएं.
  • परीक्षा हॉल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जाएगा.
  • परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है.
  • परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का केलकुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल, सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है.

MPTET Varg 1 Exam Schedule 2023

एमपीटेट वर्ग 1 के हिंदी विषय का पेपर 1 मार्च को 2 शिफ्टों में होगा. हिंदी विषय की प्रथम शिफ्ट का एग्जाम टाइम सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट है, जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक है. 2 मार्च को अंग्रेजी के अभ्यर्थियों का पेपर 2 शिफ्टों में होगा. वहीं 3 मार्च को दोनों शिफ्टों में वर्ग 1 के गणित विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार 4 मार्च को जीव विज्ञान का पेपर दोनों पारियों में होगा.

5 मार्च को प्रथम शिफ्ट में वाणिज्य का पेपर और दूसरी शिफ्ट में इतिहास का पेपर आयोजित किया जाएगा. 6 मार्च को संस्कृत, उर्दू और भौतिक विज्ञान का पेपर होगा. 7 मार्च को केवल भूगोल का पेपर होगा. 10 मार्च को गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, कृषि और समाजशास्त्र के अभ्यर्थियों का एग्जाम होगा. अंत में 11 मार्च को राजनीति शास्त्र और रसायन विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा.

MPTET Varg 1 2023 Exam
Subject Exam Date Exam Time
Hindi 01-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
3:00 PM to 5:30 PM
English 02-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
3:00 PM to 5:30 PM
Mathematics 03-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
3:00 PM to 5:30 PM
Biology 04-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
3:00 PM to 5:30 PM
Commerce 05-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
History 05-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM
Sanskrit 06-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
Urdu 06-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM
Physics 06-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM
Geography 07-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
Home Science 10-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
Economics 10-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
Agriculture 10-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM
Sociology 10-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM
Political Science 11-03-2023 9:00 AM to 11:30 AM
Chemistry 11-03-2023 3:00 PM to 5:30 PM

MPTET Varg 1 Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check MPTET Varg 1 Exam City 2023)

  1. MPTET Varg 1 Exam City Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर आ रहे हिंदी या अंग्रेजी को सेलेक्ट करें.
  3. अब MP HSTET Admit Card पर क्लिक कर दें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें.
  5. Exam City स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  6. Print पर क्लिक करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.

MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MPTET Varg 1 Admt Card 2023)

  1. MPTET Varg 1 Admit Card Download करने के लिए भर्ती मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gv.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Hindi’ या ‘English’ को सेलेक्ट करें.
  3. अब MPTET Varg 1 Admit Card पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में आवेदन संख्या, जन्म तिथि और डेट ऑफ बर्थ डालकर Search का बटन दबाएं.
  5. स्क्रीन पर Varg 1 Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर प्रेस करकें Varg 1 Admit Card Download कर लें.

MPTET Varg 1 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 12-01-2023
Application Last Date 01-02-2023
Exam Date 01-03-2023 to 11-03-2023
Exam City Release Date 22-02-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam

MPTET Varg 1 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Slip Click Here
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MPTET Varg 1 Exam 2023

Q. MPTET Varg 1 Exam 2023 Kab Hai?

Ans. Varg 1 Exam 1 से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

Q. MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. MPTET Varg 1 प्रवेश पत्र एग्जाम से 3 पहले डाउनलोड कर पाएंगे.

Q. MPTET Varg 1 Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. MPTET Varg 1 Admit Card 2023 Download ऊपर बताएं गए प्रोसेस के अनुसार करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment